UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में 12 करोड़ से बनेगी रेलवे रोड की सड़क, हटाया गया अतिक्रमण हाई कोर्ट ने किसी भी किस्म की सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार के सभी विभागों व प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। भविष्य में बेदखल किए जा चुके अतिक्रमणकारियों सहित किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी वन भूमि, सार्वजनिक सडक़ों व सार्वजनिक रास्तों पर कोई नया अतिक्रमण न हो।
अवैध अतिक्रमण पर हाई कोर्ट सख्त
लिखित रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सार्वजनिक सडक़ों व सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण का विवरण देने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने पंचायत सचिवों सहित पंचायत के पदाधिकारियों को भी अतिक्रमण के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण के मामलों की रिपोर्ट, संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी व सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी को लिखित रूप में संबंधित उपायुक्त को ऐसी सूचना देने के आदेश दिए। अलीगढ़ शहर के सबसे व्यस्ततम रेलवे रोड का निर्माण 12 करोड़ रुपये से होगा। सीएम ग्रिड योजना में शामिल इस सड़क से 25 जनवरी को निगम प्रशासन ने अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। आधा दर्जन दुकानदारों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कइयों के सामानों जब्त किए गए।
अतिक्रमण एक मुद्दा नहीं सच्चाई है और अब समस्या भी बन गया है, अच्छे के लिए किए जाने वाला अतिक्रमण विनाशक भी हो जाता है, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यूं ही नहीं होती है, बार-बार आगाह किया जाता है, जो सरकार जनता की हर संभव मदद करने को तैयार रहती है वो उसे घर से बेघर क्यों करेगी, स्वयं भी तो विचार कीजिए क्या सारी गलती प्रशासन की ही है। आने वाले महीनों में शहर की सूरत में बदलाव दिखने लगेगा। सीएम ग्रिड योजना के पैकेज दो में रेलवे रोड का चयन हुआ है। जीटी रोड से होकर कबरकुत्ता, मिरी लाल चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपरकोट से खटिकान तक जाने वाले रेलवे रोड का जल्द कार्य शुरू होगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होगा। सीसी रोड के साथ नाला-नाली, पार्किंग, लाइटिंग आदि की सुविधा होगी।
अतिक्रमण समस्या है या लोगों का अधिकार
जितना अधिक विकास हो रहा है, सड़कें चौड़ी हो रही हैं उतना ही लोग अतिक्रमण कर रास्तों को छोटा करते जा रहे हैं, सड़कों के किनारे फुटपाथ इतने छोटे हो गए हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है, कहीं भी किसी भी शहर, गांव, नगर को देखें तो सबकी हालत खराब है, अतिक्रमण करके मार्गों को इतना संकीर्ण कर दिया है कि हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है, वाहन, रिक्शे, विक्रेताओं के ठेले चलना भी मुश्किल है, पैदल को तो रास्ता ही नहीं मिल पाता हैं फुटपाथ पर भी बेचने का सामान लगा लेते हैं, वाहन पार्किंग और उस पर निर्माण कार्य होते रहना, समस्या और खतरा दोनों का ही जोखिम रहता है।
रेलवे रोड पर जल्द ही सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू होगा। ऐसे में अतिक्रमण हटाया गया है। आगे से कोई भी अतिक्रमण हुआ तो जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ से आई टीम ने कार्य शुरू कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में निर्माण विभाग के एई एसएच जैदी और प्रवर्तन दल प्रभारी मुनेश पाल सिंह व टीम ने माल गोदाम से दोपहर बाद अतिक्रमण हटाना शुरू किया। खटिकान मोहल्ले तक चले अभियान में टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।