गेहूं की फसल किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। अब ऐसे में किसानों को गेहूं की खेती करने के लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। गेहूं की फसल में कई तरह के खरपतवार लग जाते हैं। जिसके चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है। अब ऐसे में आपको गेहूं की फसल में लगने वाले खरपतवार को कैसे हटाना चाहिए इसके उपाय कैसे करने चाहिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
सकरी पत्ती वाले खरपतवार से बचाव
सकरी पत्ती वाले खरपतवार से गेहूं की फसल का बचाव करने के लिए आपको दवाइयां का इस्तेमाल करना होता है जिसका नाम सल्फोराल्फ्यूरान 75% डब्लू. जी. दवा का स्प्रे कर देना चाहिए। इसको तैयार करने के लिए आपको 13.5 ग्राम 6 लीटर पानी में 500 मिलीलीटर के सल्फेक्टेंट को घोलकर प्रति एकड़ 120 से 200 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के लगभग 30 से 35 दिनों के बाद इसका स्प्रे कर देना चाहिए। इसका गेहूं की फसल में छिड़काव करने से इस खरपतवार से छुटकारा मिल जाता है।
चौड़ी पत्ती के खरपतवार से बचाव
गेहूं की फसल में चौड़ी पत्ती के खरपतवार से बचाव करने के लिए किसानों को सल्फोसल्पयूरान मिथाइल 75% प्लस मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 5 प्रतिशत डब्लयूजी खरपतवार का स्प्रे कर देना चाहिए। इसके साथ ही इसकी 16 ग्राम मात्रा में 500 मिला के सल्फेटेंट को मिलाकर के प्रति एकड़ निर्धारित पानी में घोलकर के स्प्रे कर देना चाहिए। इससे गेहूं में चौड़ी पत्ती का खरपतवार खत्म हो जाएगा।
किसानों को बरतनी होगी यह सावधानी
किसानों को इन रासायनिक दवाइयां का छिड़काव करने के समय कुछ खास सावधानियां का ध्यान रखना होगा जैसे यह स्प्रे आपको साफ मौसम होने पर ही करना चाहिए। इसके बाद छिड़काव यंत्र में कट नोजल या फ्लड स नोज या फिर फ्लैट फन नोजल का ही उपयोग करना चाहिए। स्प्रे करने के बाद में खेत में कोई मानव या फिर पशु को नहीं जाना चाहिए। अगर तेज हवा चल रही है तो ऐसे में छिड़काव नहीं करना चाहिए और छिड़काव करते समय आंख मुंह हाथ एवं नाक की सुरक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए। वर्ना इससे आपको कोई भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं।