पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण मार्केट में CNG गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है इसके साथ ही आज कंपनियां अपने पेट्रोल कारों के सीएनजी वैरिएंट तेजी से लांच कर रही है इसके साथ ही मार्केट में iCNG करे भी लांच हो रही है इससे ग्राहकों के बीच कन्फ्यूजन है कि उनके लिए कौनसी कार ज्यादा बेहतर है,CNG कार खरीदें या iCNG। ऐसे में आज हम आपको CNG और iCNG कारों में अंतर बताने जा रहे है और दनो कारो में किसे खरीदना चाहिए ताकि आपको बेहतर सुविधा मिल सके। तो आइए जान लेते है।
CNG और iCNG कारों के बीच अंतर सिर्फ इतना है कि सीएनजी कार का इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलता है, जबकि iCNG कारों में इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा होता है जिससे कार को एक्ट्रा पाॅवर मिलती है। इससे कार की पाॅवर और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है।
iCNG में मिलता है बेहतरीन माइलेज
CNG कारों की खास बात यह है कि इनमें साधारण सीएनजी कारों के मुकाबले 12-15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलता है। उदाहरण के तौर पर, यदि सीएनजी कार एक किलो सीएनजी में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है, तो वहीं iCNG कार में 22-23 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है।
प्रदूषण होता है कम
आपको बता दे, इलेक्ट्रिक मोटर और अधिक माइलेज होने के कारण iCNG कारें साधारण सीएनजी कारों की तुलना में पॉल्यूशन भी कम काम करती है इसके साथ ही इन गाड़ियों की कीमत अधिक होती है इसके साथ ही iCNG कार को चलाने का खर्च नाॅर्मल CNG कार के मुकाबले कम है। इनसे पर्यावरण को नुकसान भी कम पहुंचता है और ये कार चलाने में भी अधिक पाॅवफुल महसूस होती है।