MP News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश से महाकुंभ में गए या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की दुर्घटना होने पर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अब महाकुंभ में गए श्रद्धालुओं के परिजन नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। सहायता के लिए 0755- 2708055 और 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सीएम यादव ने जताया दुख सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- प्रयागराज महाकुंभ में आज संगम तट पर हुए हादसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुम बाई लोधी सहित कई श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु और घायल होने की खबर हृदय विदारक है।
मुख्यमंत्री ने विश्वज्ञानोदय से मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। नियमानुसार जिला प्रशासन शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद करेगा। शव को यूपी सरकार के समन्वय से एंबुलेंस के जरिए लाया जा रहा है।
कलेक्टर ने भी दी आर्थिक सहायता छतरपुर जिले के बक्सवाहा के ग्राम सुनवाहा निवासी 48 वर्षीय महिला श्रद्धालु हुक्मबाई लोधी की प्रयागराज महाकुंभ मेले में मंगलवार रात भगदड़ मचने से मौत हो गई।
यूपी सरकार प्रशासन द्वारा उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए भेजा जा रहा है। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने महिला की दुखद मौत पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर महिला के परिवार को नियमानुसार 5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता और बीपीएल कार्डधारी होने के कारण 20 हजार रुपए की राष्ट्रीय परिवार सहायता स्वीकृत की गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश से महाकुंभ में गए या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।