Airtel Sim Activation Rules : एयरटेल के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दे की ₹20 में अब 105 दिन तक सिम एक्टिव रहेगा। आईए जानते हैं इसके लिए क्या नियम है?
Airtel Sim Activation Rules
अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं या एयरटेल का नंबर लेने के लिए सोच रहे हैं तो SIM एक्शन से जुड़े हुए यह नियम के बारे में जरूर जान लें। एक समय था जब ₹10 और ₹15 से रिचार्ज करके अपनी सिम को एक्टिव रखा करते थे। लेकिन अब वह समय नहीं रहा।
टेलीकॉम कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने अब खुद ही यह कह दिया है कि अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 128 रुपया या फिर उसे अधिकतम के रिचार्ज करना होगा। अगर यह सच पूरी हो जाती है तो सिम एक्टिव हो जाएगा।
बता दे की एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 189 रुपए का आता है। ऐसे में अगर एयरटेल के ग्राहक हैं तो अपनी सिम को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 199 रुपए के रिचार्ज करवानी होगी। कुछ महीने से पहले एयरटेल की तरफ से सस्ता सिम एक्टिव रखने वाले प्लान की कीमत 155 रुपए थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया। यहां जानिए सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए नियम क्या है?
एयरटेल के सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए नियम
बताने की एयरटेल की तरफ से साफ-साफ कह दिया गया है कि जो भी ग्राहक है जो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं उनके सिम कार्ड में मिनिमम वाउचर के साथ रिचार्ज नहीं करेंगे, अकाउंट में ₹20 का बैलेंस नहीं होगा और 90 दिन तक सिम से किसी भी प्रकार की कोई आउटगोइंग कॉल, इनकमिंग कॉल या फिर एसएमएस नहीं करते हैं तो एयरटेल की तरफ से उनका सिम को बंद कर दिया जाएगा, सस्पेंड कर दिया जाएगा।
एयरटेल की तरफ से कहा गया है कि यदि लगातार 90 दिन तक कोई भी ग्राहक वॉयस या वीडियो कॉल (इनकमिंग कॉल या आउट गोइंग कॉल) या फिर डाटा अपलोड या डाउनलोड नहीं करते हैं और ₹20 भी अकाउंट में नहीं रखते हैं तो एयरटेल सिम को निष्क्रिय यानी कि बंद कर दिया जाएगा।
बता दे की 90 दिन के बाद, एयरटेल 15 दोनों तक और सिम एक्टिव रहेगा। अगर इस पीरियड के दौरान ग्राहक अपनी सिम पर सर्विस एक्टिव कर लेते हैं तो उसका सिम एक्टिव रहेगा। लेकिन यह 15 दिन की स्पेशल छठ उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने ₹20 अकाउंट में रखे हुए होंगे।