IPL 2025: 21 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है जिससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस बड़े ही दिलचस्पी से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन उनकी टीम का कप्तान कौन होगा, क्योंकि आईपीएल 2024 में टीम ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें नीलामी में रिटेन भी नहीं किया गया.
ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस बार टीम की कप्तानी किसके हाथों में होगी. इसी बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने स्पष्ट रूप से यह बता दिया है कि इस साल बेंगलुरु की टीम किस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. इस खिलाड़ी ने पहले भी टीम की कप्तानी की है जो भारत के स्टार बल्लेबाज है.
IPL 2025: इस खिलाड़ी को मिलेगी आरसीबी की कप्तानी
फाफ डु प्लेसिस को जब से रिलीज किया गया है उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से आरसीबी की मैनेजमेंट विराट कोहली को कप्तान बना सकती है. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना ने भी इसपर मोहर लगा दी है. आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान इन्होंने लाइव कमेंट्री में बताया कि इस साल (IPL 2025) विराट कोहली ही बेंगलुरु की कप्तानी करते नजर आएंगे.
आपको बता दे कि अगर ऐसा होता है तो 2021 के बाद फिर से विराट को बेंगलुरु के कप्तान के रूप में मैदान पर देखा जाएगा जो इसके प्रबल दावेदार भी है क्योंकि उन्होंने 2013 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी और उन्होंने अपने नेतृत्व में 2016 में बेंगलुरु को फाइनल तक पहुंचाया था. उन्होंने आरसीबी के लिए 143 मैच में कप्तानी करते हुए 66 मैच में जीत और 70 में टीम को हार से रूबरू करवाया फिर 2022 में डुप्लेस को कप्तानी सौंपी गई लेकिन अब उन्हें भी हटा दिया गया है.
IPL में ऐसा है कोहली का आंकड़ा
साल 2008 में विराट पहली बार बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़े थे और अभी तक वह इस टीम का हिस्सा है. उन्होंने आईपीएल में कुल 252 मुकाबला खेलते हुए 8004 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक है. हर साल वह अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं लेकिन अभी तक यह टीम और इसके फैंस अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही है.
माना जा रहा है कि अगर इस बार विराट कोहली आरसीबी के कप्तान बनते हैं तो इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मजा दोगुना हो सकता है क्योंकि बेंगलुरु के फैंस के लिए इससे बेहतरीन नजारा नहीं होगा कि उनके स्टार खिलाड़ी दोबारा से टीम की कप्तानी कर रहे हैं.