Fastag Update : अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो नए नियमों के लिए तैयार रहें। सरकार 17 फरवरी 2025 से फास्टैग के नए नियम लागू करने जा रही है। इनके बाद बड़े बदलाव होंगे, जिसके चलते दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने टोल से जुड़ी गाइडलाइन अपडेट कर दी है। इससे टोल टैक्स वसूलना आसान हो जाएगा और टोल बूथ पर ट्रैफिक की आवाजाही भी सुधरेगी।
नए नियमों का पालन नहीं करने पर फास्टैग (Fastag) से टोल नहीं कटेगा और जुर्माना अलग से लगेगा। मतलब आपको दोगुना टोल देना होगा, तभी टोल बूथ का बैरियर खुलेगा। अगर कोई वाहन ब्लैक लिस्टेड है तो फास्टैग काम नहीं करेगा। बूथ पर पहुंचने से 60 मिनट से ज्यादा पहले फास्टैग में बैलेंस कम होने पर भी टोल नहीं कटेगा।
आपकी गाड़ी कई वजहों से ब्लैक लिस्ट हो सकती है। अगर फास्टैग (Fastag) में बैलेंस कम है या केवाईसी अपडेट नहीं है तो गाड़ी ब्लैक लिस्ट हो जाएगी। अगर आरटीओ रजिस्ट्रेशन के हिसाब से गाड़ी का नंबर और चेसिस नंबर मिसमैच होता है तो गाड़ी ब्लैक लिस्ट हो सकती है।
अगर टोल प्लाजा पर स्कैनिंग से 10 मिनट पहले फास्टैग एक्टिव नहीं था तो ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा। डिजिटल टोल कलेक्शन सिस्टम पर पैसे भी आसानी से कट जाएंगे। इसलिए अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो नए नियमों के बारे में अपडेट रहें ताकि जुर्माने से बच सकें। अगर आप डबल टोल नहीं देना चाहते हैं तो समय रहते अपना केवाईसी अपडेट करवा लें और फास्टैग में बैलेंस बनाए रखें।
सरकार लोगों की सुविधा के लिए नई योजना पर भी काम कर रही है। सरकार लाइफटाइम हाईवे पास जारी कर सकती है, ताकि एक बार रिचार्ज कराने के बाद गाड़ी को 15 साल तक बिना किसी रुकावट के टोल रोड पर चलाया जा सके। इसके लिए एकमुश्त 30,000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा 3,000 रुपये का वार्षिक पास लाने की भी योजना है।