गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले इस 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
Ganga Expressway का 90 प्रतिशत काम पूरा
मेरठ से तीर्थराज प्रयाग को सीधे जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण भले ही महाकुंभ से पहले पूरा नहीं हो सका, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो मार्च के अंत तक काम पूरा हो जाएगा और अप्रैल से इस पर लोग सफर भी शुरू कर देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों समेत हरदोई में 82 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। मिट्टी का काम तो 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बड़े पुलों का निर्माण भी अंतिम स्थिति में है, जो शेष है उस पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। मेरठ से लेकर बदायूं होते हुए प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का काम जिले में 90 प्रतिशत से ज्यादा होने का दावा किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी एसजी इंफ्रा के अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक जिले की सीमा का काम पूरा कर लिया जाएगा। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का 18 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर से रोजा में शिलान्यास किया था, वैसे तो महाकुंभ 2025 तक एक्सप्रेस वे को शुरू हो जाने का ऐलान किया गया था, लेकिन कभी बाढ़ तो कभी अन्य आपदा से काम प्रभावित हुआ और शुरू में काम की गति धीमी रही। गंगा एक्सप्रेसवे में दातागंज के पास ही औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 100 हेक्टेयर जमीन चाहिए होगी। यूपीडा स्तर से यहां पर उद्योगों को लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि करीब 400 किसानों से जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारी यहां आकर जमीन भी देख चुके हैं। एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक गलियारे के लिए प्रस्ताव जा चुका है। पास होते ही इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मार्च-अप्रैल से गंगा एक्सप्रेसवे पर दौड़ सकते हैं वाहन
बता दें कि बिल्सी, बिसौली, बिनावर, दातागंज होते हुए जिले के 83 गांवों को जोड़ता हुआ शाहजहांपुर की तरफ गया है। एसजी इंफ्रा कंपनी के सीनियर मैनेजर दीपक कुमार का कहना है कि बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेस वे का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो गया है। मार्च तक यहां सारा काम पूरा हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे की जिले में 92 किमी लंबाई है। यह बिल्सी से बिसौली होते हुए बिनावर और दातागंज तहसील क्षेत्र के 83 गांवों से होकर गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे बना रही कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिले में एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। बिनावर में पुल को जोड़ने का काम चल रहा है। यहां पुल के किनारे मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है। यह भी जल्द पूरा हो जाएगा।
इसके अलावा बिल्सी से लेकर दातागंज तक सारा काम पूरा हो चुका है। 92 किलोमीटर के हिस्से में दातागंज की तरफ नगरिया खन्नू में रामगंगा पर पुल बनाया जा रहा है। पुल पर एक तरफ का काम पूरा हो चुका है। दूसरे तरफ के हिस्से में स्लैब डाले जा रहे हैं। वहीं कौर मझरा गांव में पुल बन रहा है। मार्च तक यह काम पूरा हो जाएगा। पिछले वर्ष से काम ने तेजी पकड़ी और युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया और मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के साथ हरदोई में निर्माण एजेंसी तेजी से काम कर रही है, जिले मेें पड़ने वाले पुलों का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। सवाजपुर तहसील के उबरिया गांव तक एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड निर्माण कर रही है, जबकि उसके आगे पटेल इंफ्रा इंजीनियरिंग का काम है। कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्नाव में जलभराव वाली अधिक जमीन होने के कारण काम कुछ धीमी गति से हुआ, लेकिन अब सभी जिलों में तेजी से काम चल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तो 90 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है। हरदोई में 82 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जो बचा है उसे मार्च के अंत तक समाप्त कर लिया जाएगा, ताकि अप्रैल तक काम पूरा हो सके और वाहनों के लिए यह तैयार हो जाए।