Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जायेगा. इसके बाद आईपीएल 2025 का आयोजन होना है. वहीं भारतीय टीम (Team India) को 2 सालों बाद 2027 में आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) तक खेला जायेगा. इसके लिए टीम इंडिया एक नई टीम बनाने पर लगी है.
भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई (BCCI) से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान बदलने को लेकर बात की है. भारतीय कोच चाहते हैं कि आईसीसी विश्व कप 2027 के लिए एक नई टीम बनाई जाए.
गौतम गंभीर ने इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट लीडरशिप की जिम्मेदारी देने की बात
भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से बात की है और वो चाहते हैं कि रोहित शर्मा की (Rohit Sharma) जगह टीम इंडिया को नये टेस्ट और वनडे कप्तान मिले. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से कहा कि टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान मिले, वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट कप्तान बनाया जाए, जो आगे भारतीय टीम में कप्तान की जगह ले सके.
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ बातचीत करते हुए कहा कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान बनाया जाए और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नया उपकप्तान बनाया जाए. यशस्वी जायसवाल को जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृव में अगले टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार किया जाए.
वनडे में इन्हें Team India की कप्तानी देना चाहते हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपना चाहते हैं, वहीं उपकप्तान के रूप में उनकी पहली पसंद शुभमन (Shubman Gill) गिल हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल हैं.
वहीं टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास है, लेकिन अगर वो बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे तो उनका टी20 कप्तान बने रहना मुश्किल है, ऐसे में हार्दिक पंड्या को ही टी20 कप्तान बना दिया जायेगा.
इनसाइड स्पोर्ट्स से एक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि
“चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. गौतम गंभीर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के नये टेस्ट कप्तान बने और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तानी सौंपी जाए, वहीं वनडे के कप्तान के तौर पर उनकी पहली पसंद हार्दिक पंड्या हैं. सूर्यकुमार यादव अगर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो टी20 कप्तान बने रहेंगे, नही तो हार्दिक पंड्या उनकी बतौर कप्तान टी20 में जगह लेंगे.”