कई सालों बाद धोनी अपने साथियों के साथ में नजर आए है जिसे देखकर के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है इसके बाद में सोशल मीडिया के ऊपर धोनी की तस्वीरें तेजी के साथ में वायरल हो रही है इसके साथ है पार्थिव पटेल ने धोनी आशीष नेहरा और जहीर खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स ने सालों बाद ऐसी रीयूनियन देखी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है।
Reunion of Old Freinds, MS Dhoni with Ashish Nehra, Zaheer Khan and Parthiv Patel !! ❤️🫂#MSDhoni #WhistlePodu #Dhoni @msdhoni
📸 via @parthiv9 pic.twitter.com/vJVD9YCZCL
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) February 11, 2024


सोशल मीडिया पर धोनी के साथ पुराने क्रिकेटरों को देखकर फैन्स पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने लगे है इसके साथ ही फैन्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि इंटरनेट पर इससे अच्छी चीज और कुछ नहीं देखी जा सकती है। बता दें कि नेहरा, जहीर धोनी की कप्तानी में खेले हैं।