देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने हाल ही में अपने नवीनतम मोडल हीरो xitreme 125R घरेलू बाजार में पेश किया है। इंडियन बाजार में से बाइक बजाजा पल्सर NS 125 को टक्कर देने वाली है।तो चलिए जानते है इसके बारे में
डिजाइन
हीरो xtreme 125R को स्ट्रेमे 160R की तह ही बोल्डनेस,स्पोर्टी,और मस्कुलर लुक दिया गया है।इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेंडलेप एलईडी इंडिकेटर्स और सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप मिलता है।दूसरी और पल्सर NS 125 में VULFआयी हेंडलेंप और इन्फिनिटी ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेल लेप है।
इंजन
हीरो स्ट्रेमे 125R में 124.7 सीसी एयर कूल्ड इंजन है ,जो 11.4 बीएचपी की शक्ति उतपन्न करता है। कंपनी का दावा है की ये 5.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी कंपनी क्लेम्ड फ्यूल इकॉनमी 66 किमी प्रति घंटा है। NS 125 में 124.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है ,जो 11.8 बीएचपी उतपन्न करता है। ये 6.6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति हहगहणते की रफ्तार पकड़ती है और इसकी फ्यूल इकॉनमी 58 किमी प्रति लीटर है।
कीमत
हीरो xtreme 125R दो वेरिएंट इब्स और एबीएस में उपलब्ध है,जिनकी कीमत क्रमश 95,000 रूपये एक्स शोरूम और 99,500 रूपये एक्स शोरूम है। पल्सर NS 125 केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 99,571 रूपये एक्स शोरूम है।
दोनों बाइक्स में रियर में मोनोशॉक,टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉक्र्स ,एलईडी टेललैंप्स,अलॉय व्हील्स ,5 स्पीड गियरबॉक्स और डिजिटल स्पीडमोंटर जैसे एलिमेंट एक जैसे है।ऑप xtreme 125R को 3 कलर ऑप्शन और NS 125 को 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।