मच अवेटेड फिल्म ‘ भूल भुलैया 3’ से तब्बू का पत्ता साफ हो चूका है।अब ये कन्फर्म हो चूका है की आने वाली फिल्म में अब तब्बू नहीं बल्कि विधा बालन मंजुलिका बनकर एक बार फिर से सिनेमाघरों में दहशत मचने वाली है।वह कार्तिक आयरन संग दिखाई देने वाली है।इस बारे में कार्तिक आर्यन ने खुद अपने फेंस को जानकारी दी है।कार्तिक आर्यन से सोशल मिडिया अकाउंट पर 2007 में आयी ‘ भूल भुलैया ‘ फिल्म का एक गाना शेयर किया है,जिसमे विद्या बालन बतौर मंजुलिका बन कर ‘ मेरे ढोलना सुन ‘ गाने पर डांस करती हुई दिख रही है।
फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर करती आर्यन ने अपने इंस्ट्राग्राम पर लिखा ,’ और ऐसा हो रहा है ..आगे मंजुलिका भूल भुलैया की दुनिया में वापस आ रही है।विधा बालन आपका स्वागत करने के लिए में काफी उत्साहित हु ..इस दीवाली धूम मचने वाली है भूल भुलैया 3।
‘ भूल भुलैया में सबसे पहले अक्षय कुमार और विधा बालन की जोड़ी बनी थी।इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।भूषण कुमार व किशन कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था।अक्षय विधा के अलावा फिल्म में शाइनी आहूजा और अमीशा पटेल भी लिड किरदार में थे।इस फिल्म को 12 अक्टूबर 2007 को सिनेमाघरों में दिखाया गया।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
तब्बू को किया रिप्लेस
इस फिल्म की सफलता के बाद 2022 में इसके सीक्वल भूल भुलैया 2 को ररलीज किया गया।संयोग से ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लकबस्टर साबित हुई है।इस बार इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू को लिड किरदार प्ले किया था।फिल्म में तब्बू मंजुलिका बन कर दर्शको का दिल जित ली थी।अब तीसरे पार्ट में एक बार फिर विधा बालन की वापसी हो रही है।ऐसे में फेन्स काफी एक्साइटेड है।