TDS on FD : अगर आप भी सीनियर सिटीजन है तो आप सभी सीनियर सिटीजन को सरकार ने बल्ले बल्ले कर दिए हैं। बता दे की सरकार की ओर से फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों पर टीडीएस में सीनियर सिटीजंस के लिए छूट बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी 80 वर्ष के बुजुर्ग हैं तो तो आप सभी को बता दें कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना अब अधिक फायदेमंद साबित होगा।
ऐसे में अगर आप भी बैंक की फिक्स डिपॉजिट में निवेश किए हुए हैं तो वह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। आईए जानते हैं नीचे की लेख में और जानकारी विस्तार से।
TDS on FD : सीनियर सिटीजन को हुआ बल्ले- बल्ले, सरकार ने सीनियर के लिए एचडी के ब्याज दर में TDS की बढाए लिमिट
जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि 1 फरवरी 2025 को 2025 – 2026 का बजट वित्त मंत्री और सरकार के द्वारा सदन में पेश किया गया था। बता दे की सरकार ने बजट 2025 में सीनियर सिटीजन को बहुत ही बाद राहत दिए हैं बता दे की सरकार ने सीनियर सिटीजंस के लिए फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दर में टीडीएस की लिमिट को बढ़ा दिए हैं।
वहीं अब फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस पहले की तरह नहीं कटेगा। वहीं अब लिमिट में बढ़ोतरी से सीनियर सिटीजंस को काफी राहत मिलने वाला है।
TDS on FD : सरकार ने सीनियर सिटीजंस को FD में टीडीएस की छूट को कर दिए डबल
आप सभी को बता दें कि सरकार ने सीनियर सिटीजंस को फिक्स डिपॉजिट में टीडीएस की छूट को डबल कर दिए हैं। आप जब तक ब्याज ₹100000 सालाना नहीं होते हैं। तब तक कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा। वही पहले या लिमिट₹50000 किए थे।
वहीं सीनियर सिटीजंस को अब एचडी में प्लानिंग के साथ इन्वेस्ट करते हैं तो वे 99999 रुपए तक ब्याज कमा सकेंगे और कोई टीडीएस नहीं देना होगा।
सीनियर सिटीजन को छूट लेने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन है और आप भी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि फिक्स्ड डिपॉजिट का अमाउंट और बैंक की ब्याज दरों का चुनाव सही तरीके से किए गए हो। वहीं ब्याज दरों के हिसाब से सीनियर सिटीजंस को ध्यान रखना होगा कि उनका टोटल ब्याज ₹1 लाख से ज्यादा न हो सके।
कितनी ब्याज दर पर कितने रुपए करें इन्वेस्ट, जानिए नीचे की लेख में
अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन है और आपको टीडीएस से बचाना है। तो आपको यह देखना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि कितने ब्याज दर पर कितने रुपए 99999 रुपए तक का ब्याज बनेगा आईए समझते हैं नीचे की लेख में।
ब्याज दर : 8%
- निवेश राशि : 12 ,13,110 रुपए
- सालाना ब्याज : 99999 रुपए
ब्याज दर : 8.55%
- निवेश राशि: 1132751 रुपए
- सालाना ब्याज : 99999 रुपए
ब्याज दर : 9.5%
- निवेश राशि : 10,15,864 रुपए
- सालाना ब्याज : 99999 रुपए
किस FD पर नहीं कटेगा टीडीएस, जानिए नीचे की लेख में
अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि क्यूम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो इसमें ब्याज दोबारा इन्वेस्ट होते हैं। बता दे कि इसमें पहले साल टीडीएस नहीं करते हैं। वहीं इसमें दूसरे वर्ष ब्याज ₹100000 से अधिक हो जाएंगे। वहीं इसका कारण यह है कि पहले साल का ब्याज भी प्रिंसिपल में जुड़ जाएंगे तो ऐसे में दूसरे साल से टीडीएस काटना शुरू हो जाएंग।
वही बात करें क्वार्टरली पोरोल आउट फिक्स्ड डिपॉजिट की तो इसमें ब्याज प्रत्येक 3 महीने में खाते में आते हैं। वहीं इसमें प्रिंसिपल अमाउंट वहीं रहते हैं। ऐसे में इसमें ब्याज दरें एक लाख नहीं जाएंगे और न ही टीडीएस काटेंगे।
कब से होगा नया नियम लागू, जानिए नीचे की लेख में
बता दें कि सरकार ने फिलहाल वित्त वर्ष 2025- 2026 के लिए बजट पेश किए हैं। ऐसे में अप्रैल 2025 से यह नया वित्त वर्ष लागू हो रहे हैं। वही यह नियम भी इसी दिन से लागू किए जाएंगे।
भरना पड़ेगा टैक्स
आपको बता दें कि ₹100000 तक ब्याज पर टीडीएस नहीं काटने का मतलब या नहीं हुआ कि यह आय इनकम टैक्स फ्री है। वहीं अगर आपकी टोटल राशि आयकर के दायरे में आते हैं तो आपको टैक्स देना पड़ेगा वही आप नई टैक्स रेजीम को चुनकर 12 लाख रुपए तक इनकम पर टैक्स बचा सकेंगे।
यहां निवेश कर सकते हैं सीनियर सिटीजंस (बुजुर्ग)
अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन (बुजुर्ग) है और आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें देते हैं। बैंक की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 8% ब्याज दरें 1111 दिन की अवधि के लिए मिलते हैं।
वही बंधन बैंक में 8.55% ब्याज दरें 1 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है। वही यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए 9.5% ब्याज दरें 1001 दिन की अवधि के लिए उपलब्ध है।