बसंत ऋतु में मूंग की बुआई के लिए मूंग की ये किस्म की खेती बेहद लाभकारी साबित होती है। इसकी खेती खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है तो चलिए इस जानते है कौन सी किस्म है।
बसंत ऋतु में करें मूंग की ये किस्म की बुआई
मूंग की ये किस्म बसंत ऋतु में बुआई के लिए सबसे उपयुक्त होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है इसकी फसल कम दिनों में अधिक उपज देने वाली होती है मूंग की ये किस्म कई रोगों और थ्रिप्स के प्रति असाधारण रूप से प्रतिरोधक होती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है इसका स्वाद खाने में बहुत लाजवाब होता है और ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होती है। हम बात कर रहे है मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती की ये मूंग की एक उन्नत किस्म है ये मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता और कम परिपक्वता अवधि के लिए जानी जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी छाइये फिर मिट्टी में पोषक तत्व से भरपूर खाद डालनी चाहिए। मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की बुआई के लिए बसंत ऋतु का महीना सबसे अच्छा होता है एक एकड़ में इसकी बुआई के लिए 6 से 7 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 65-70 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। एक एकड़ में मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती करने से करीब 8-10 क्विंटल तक पैदावार होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए मूंग की केपीएम 409-4 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।