Honor X9b को भारत में गुरुवार को पेश किया गया है।फ़िलहाल हॉनर भारत में कमबैक के प्रोसेस में है।ये कंपनी का कमबैक करे हुए दूसरा फोन है।इससे पहले कंपनी ने हॉनर 90 5g फोन को इंडियन मार्केट में पेश किया था।इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बात करे तो ये एक मिड रेंज फोन है। इसमें 6.78 इंच कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले ,5000mah की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।साथ ही इसमें 108 mp प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Honor X9b की कीमत 8 gb +256 gb वेरिएंट के लिए 25,999 रूपये रखी गई है।इसे मिड नाइट बेक और सराइज ऑरेंज कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है। Honor X9b को ग्राहक 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएगे।इसकी बिक्री अमेजन और देशभर के 1,800 रिटेल स्टोर्स के जरिये की जाएगी।ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड्स के साथ 3,000 रूपये का डिस्काउंट भी पा सकेगे।
Honor X9b के स्पेसिफिकेशन
इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट वाला ये ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेड्स मैजिक os 7.2 पर चलता है और इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच टेक्नोलॉजी दी गई है,जिससे १.2 गुना तक ड्राप इंपेक्ट को एब्जॉर्ब कर सकता है।इसमें 8gb LPDDR4X रेम और 4NM क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 गेन 1 प्रोसेसर पर चलता है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर में 108 mp प्राइमरी कैमरा ,5 mp वाइड एंगल कैमरा और 2mp मेक्रो कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट में 16 mp कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5g ,4G LTE ड्यूल बेंड विफई ब्लूटूथ 5.1 NFC और उसब टाइप स पोर्ट का स्पोर्ट दिया गया है।सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।इसकी बैटरी 5,800mah की बैटरी है। इसमें 35w फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।