Income Tax : इनकम टैक्स विभाग की नजरें हर किसी की जेब पर होती है। जब भी कोई टैक्स चोरी करता है या काला धन छुपाने की कोशिश करता है तो आयकर विभाग छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करता है। कई बार आयकर विभाग के अधिकार भेष बदलकर इस तहर से रेड (Income Tax Raid) करते हैं कि किसी को भी भनक तक नहीं लगती। कि वह आयकर विभाग के अधिकारियों की नजरों में हैं। हाल ही में विभाग ने शादी का स्टीकर लगाकर 50 गाड़ियों के साथ पांच बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर रेड की है। आईये जानते हैं
आयकर विभाग देश के वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है। जो लोग टैक्स नहीं भरते या इनकी में अंतर पाया जाता है जिससे की राजस्व को नुकसान होता है। ऐसे लोगों के खिलाफ इनकम टैक्स (income tax) विभाग सख्त एक्शन लेता है। हाल ही में आयकर विभाग द्वारा एक बड़ी रेड की गई है। दरअसल, आयकर विभाग ने पांच बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर रेड की है।
दबिश ऐसी कि एक के बाद एक कारोबारियों के यहां टीम उस समय पहुंची जब वो सो रहे थे। सतना के ये बड़े कारोबारी कुछ समझ पाते इसके पहले ही इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जांच -पड़ताल (Income Tax Raid) शुरू कर दी। शहर में एक साथ कई ठिकानों पर रेड पड़ने से ऐसा हडक़ंप मचा कि जो लोग आयकर विभाग की राडार में नहीं थे। उनकी भी सांसें उपर-नीचे हो गई।
बाराती बनकर आए आयकर विभाग के अधिकारी –
शहर के गौशाला चौक में एक कारोबारी (satna businessmen it raid) ने आयकर विभाग के अधिकारियों को घर के अंदर नहीं आने दिया। ऐसे में अधिकारियों ने सीढ़ी लागकर छत से घर में प्रवेश किया। आयकर विभाग के अधिकारी बाराती बनकर पहुंचे थे और जबतक अफसरों को कोई पहचान पाता उससे पहले तो टैक्स चोरी करने वालों की कहानी इनकम टैक्स के अधिकारी गढने लगे।
100 करोड़ की जमीन का मामला –
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax News) के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह 6 बजे पांचों कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। जब व्यापारी नींद से जगे भी नहीं थे। आनन-फानन में एक के बाद दूसरे सहयोगी कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने बताया कि इन कारोबारियों ने 100 करोड़ कीमत की जमीन खरीदी थी और तभी से इनपर नजर रखी जा रही थी। और मंगलवार को संयुक्त रूप से सतना के पांचों बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी गई।
छत से आए आयकर विभाग के अधिकारी –
आयकर विभाग (IT) की टीम की कार्रवाई सुबह से देर शाम तक चली। मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी भी जांच- पड़ताल की जारी रही है। आयकर की टीम ने सबसे पहले कारोबारी सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब छापेमारी की तो उन्होंने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए। ऐसा करने पर भी आयकर अधिकारी कहां रुकने वाले थे। टीम ने सीढ़ी लगाई और घर में दाखिल हो गए।
एक-दूसरे से जुड़े हैं ये कारोबारी
मंगलवार की सुबह आयकर विभाग के अधिकारी शादियों के बैनर स्टीकर लगी हुई गाडिय़ों से पहुंचे और 5 अलग-अलग ठिकानों में एक साथ रेड मारी तो सवाल ये उठने लगा कि आखिर पांचों के यहां एक साथ दबिश क्यों..? दरअसल, ये सभी कारोबारी किसी न किसी तरह एक दूसरे के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। 100 करोड़ की जमीन खरीदी में वैसे तो मुख्य रूप से रामा ग्रुप (Rama Group) के नरेश गोयल, मेहरोत्रा ग्रुप (Mehrotra Group) के अतुल मेहरोत्रा के अलावा सुनील सेनानी ही शामिल है। लेकिन इस सौदे में लेन देन की अहम भूमिका निभाने वाले हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू दलाल भी लपेटे में आ गए।
इसी तरह अतुल मेहरोत्रा के साथ मिलकर बड़ी फ्लोर मिल डालने की वजह से संतोष गुप्ता भी IT की नजर से नहीं बच पाए। रामा ग्रुप टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की मेहरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सेनानी ग्रुप के बिट्स इंजीनियरिंग कॉलेज (BITS Engineering College) और स्कूल हैं।
IT विभाग के जाल में फंसी कई बड़ी मछली –
दावा किया जा रहा है कि आईटी (IT News) के ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटिंग विंग आईटी जबलपुर जीके मिश्रा के नेतृत्व में 100 सदस्यीय टीम कार्रवाई में लगी है। 5 कारोबारियों के 25 ठिकानों पर जांच जारी होने की जानकारी सामने आई है।
फिलहाल तो कारोबारियों के यहां IT विभाग के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। इसके बाद बैंक अकाउंट और लॉकर की जांच भी की जाएगी। कंट्रोल रूम सतना सिविल लाइन स्थित आयकर विभाग कार्यालय की ऊपरी मंजिल में बनाया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि आयकर विभाग के अधिकारियों की खोज बिन जारी है माना जा रहा है कि कई बड़ी मछली जाल में फंस सकती हैं और तीन दिनों से ज्यादा दिनों तक भी आयकर विभाग की पड़ताल जारी रह सकती है।