भारत इग्लेंड के बिच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मुकाबले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने इतिहास रच दिया है।आश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पुरे कर लिए है। रविचंद्रन आश्विन ने मुकाबले के दसूरे दिन जेक क्राउली को आउट कर ये ऐतहासिक उपलब्धि हासिल की है। रविचंद्रन आश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आकड़ा चुने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाडी बने।
रविचंद्रन आश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज है। रविचंद्रन आश्विन ने 98 वे टेक मैच में ये उपलब्धि हासिल की है।टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है ,जिन्होंने 87 वे टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल की थी।वही पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 105 और ऑस्ट्रेलिया के दिवगंत स्पिनर शेन वॉर्न ने 108 वे टेस्ट में ये कीर्तिमान रचा था।
रविचंद्रन आश्विन ने रचा इतिहास
आश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा जकरने वाले दुनिया के नोवे गेंदबाज है।साथ ही वह ऐसे पांचवे स्पिनर है जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए है।टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए है।शेन वॉर्न दूसरे और जेम्स एंडरसन फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है।भारत की और से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुल कुंबले है।क़ब्ले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेठ गेंदबाजी प्र्दशन था।