गर्मियों के मौसम में मिर्च की इस किस्म की खेती बेहद लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा लागत मेहनत नहीं आती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
मार्च में जरूर करें इस सब्जी की खेती
मिर्च की खेती किसानों के लिए लाखों की कमाई करने का शानदार जरिया है आज हम आपको मिर्च की एक उन्नत किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो न केवल अधिक उपज देती है बल्कि इसकी मार्केट में डिमांड भी खूब होती है लोग इसका इस्तेमाल ज्यादातर तंदूरी व्यंजनों में करते है। ये मिर्च दिखने में सुर्ख लाल और कम तीखी होती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है कश्मीरी मिर्च की खेती की कश्मीरी मिर्च की खेती बहुत लाभकारी होती है। इसकी बुवाई का आदर्श समय मार्च-अप्रैल का महीना होता है।
कश्मीरी मिर्च की खेती
अगर आप कश्मीरी मिर्च की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कश्मीरी मिर्च की खेती के लिए जल निकासी वाली काली मिट्टी, हल्की दोमट, रेतीली दोमट सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है कश्मीरी मिर्च के बीजों को 0.5 इंच गहराई पर और एक-दूसरे से 5 इंच की दूरी पर लगाना चाहिए और पंक्तियों में बोने के लिए दो पंक्तियों के बीच कम से कम 7-10 इंच की दूरी रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 60-90 में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप कश्मीरी मिर्च की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अधिक उपज के साथ शानदार कमाई देखने को मिलेगी कश्मीरी मिर्च की डिमांड मार्केट में खूब होती है एक एकड़ में कश्मीरी मिर्च की खेती करने से करीब 150-200 क्विंटल की पैदावार हो सकती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।