हाल ही में इंडिया में कुछ दिनों पहले Itel P55 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन P55+ और P55 स्मार्टफोन लांच किए थे दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइसिंग के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया है। इस सीरीज़ के टॉप मॉडल फ़ोन में वेगन लेदर डिजाइन के साथ मार्केट में लांच किया गया है। और 10 हजार रूपये से कम की कीमत में आने वाले दोनों स्मार्टफोन का रव्यू आपको देने जा रहे है।
Itel P55+ की डिस्प्ले
Itel P55+ स्मार्टफोन की तो इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269PPI है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में कलर काफी ब्राइट और वाइब्रेंट हैं। दिन के उजाले में डिस्प्ले की क्वालिटी डिसेंट है। इस फोन के ब्राइटनेस की बात करें तो यह काफी है लेकिन फोन में एंबिएंट लाइट सेंसर नहीं दिया गया है, जिससे आपको फोन की ब्राइटनेस मैनुअल ही सेट करनी होगी।
Itel P55
Itel P55 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में कंटेंट एचडी क्वालिटी ऑफर करती है। इनडोर में डिस्प्ले बेहतर क्वालिटी ऑफर करती है। लेकिन, आउटडोर में थोड़ा निराश करता है। इसके डिस्प्ले कलर वाइब्रेंट एक्सपीरियंस देते हैं। इस फोन में आपको एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है। यानी डिस्प्ले की ब्राइटनेस ऑटोमैटिक कंट्रोल हो सकती है।
डिजाइन
इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कट आउट दिया गया है। आइटेल के इस फोन में डायनेमिक बार मिल जाता है इसके साथ ही इसमें इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन्स, बैटरी स्टेट और दूसरी डिटेल्स दिखाई देती है। इसके साथ ही फोन में विगन लेदर फिनिश दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक ऑफर करता है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें दो कैमरा रिंग दिए हैं। इसके साथ ही फ्लैश भी दिया गया है। फ्लैट एज डिजाइन वाले इस फोन के बॉटम में 3.5mm का आडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर दिए गए हैं।
Itel P55
Itel P55 स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें पंच होल डिस्प्ले मिल जाता है इस फोन डायनेमिक बार सपोर्ट करता है, जिसमें नोटिफिकेशन्स और दूसरी इन्फॉर्मेंशन दिखाई देती हैं। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में तीन सर्कल दिए हैं, जिसमें दो कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्लैट एज वाले इस फोन के दाएं तो फिंगरप्रिंट सेंसर से लेस पावर बटन दिया है। इसके साथ ही वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं। बाएं ओर सिम ट्रे की प्लेसमेंट मिलती है।
Itel P55+ का कैमरा
Itel P55+ स्मार्टफोन में 50 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.6 हैं। इसके साथ ही फोन में AI लेंस दिया गया है। वहीं फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। आइटल के इस फोन में शॉर्ट वीडियो, वीडियो, फोटो, ब्यूटी, पोर्टेट, सुपर नाइट, अल्ट्रा एचडी, एआर शॉट, प्रो मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स और एचडीआर जैसे फीचर मिलते हैं।