देश में बीते कई दिनों से लगातार एकाएक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। भारत देश में कुछ मैदानी राज्यों में हीट वेव और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी भी देखा जा रहा है। मौसम में आए परिवर्तन को लेकर आगे आने वाले दिनों में हरियाणा राजस्थान पंजाब गुजरात वह देश के अन्य राज्यों में कैसा मौसम रहेगा लिए जानते हैं पूरा डिटेल…
Weather Update Next 4 Day
बता दे की देश में मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 12 मार्च तक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के साथ ही गुजरात प्रदेश में लू का लेकर चेतावनी जारी किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ में भी आज से लेकर 13 मार्च 2025 तक वहीं ओडिशा में 13 व 14 मार्च को लू चलने की संभावना जताई है।
वही इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र व अरुणाचल प्रदेश में 16 मार्च को और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 12 से 15 मार्च के बीच बारिश का दौर जारी की उम्मीद जताई है।।
देश में हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद बीते दिन अलग-अलग भागों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हुआ। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। केरल, असम के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुआ। वहीं सौराष्ट्र व कच्छ के अलग अलग हिस्सों में लू देखा गया।
नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से बारिश
आगामी दिनों में मौसम को लेकर आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च के रात के समय से उत्तर-पश्चिम भारत में प्रभावित कर सकता है। जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 12 से लेकर 14 मार्च तक गर्ज, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में गर्ज चमक के साथ हल्की छिटपुट या फिर मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
वही 13 व 14 मार्च 2025 को भारी बारिश व बर्फबारी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में आशंका है। हिमाचल प्रदेश में 14 मार्च, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी में 13 से 14 मार्च 2025 को गर्ज, चमक व बिजली के साथ हल्की या फिर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक आज व कल का मौसम रहने के साथ ही दिन के समय में तेज सतही हवाएं बहेगी। ऐसे में सामान्य से अधिकतम व न्यूनतम तापमान ज्यादा रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 17 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। कल यानी 12 मार्च उत्तर-पश्चिम भारत में प्रभावित कर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली व इसके नजदीकी स्थानों में 13 मार्च से फिर बारिश का दौर आरंभ होगा।
किसानों को के स्थान पर इस बारिश से राहत तो कई हिस्सों में फसल में नुकसान भी देखा जा सकता है। मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार तीन दिन तक किया है बारिश का दौर देखा जा सकता है। इस दौरान पहले दो दिन तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद है वही 15 मार्च के दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। वही 16 मार्च को एक बार फिर से न्यूनतम अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखा जा सकता है।
पूर्वोत्तर व दक्षिण राज्यों में मौसम
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार एक चक्रवर्ती परिसंचरण चौकी मध्य असम के निचले क्षोभमंडल स्तर पर बनने के चलते आज यानी 11 मार्च से लेकर 14 मार्च के समय असम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम मणिपुर और त्रिपुरा में गरज के साथ-साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश व मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा मेघालय और असम में 12 मार्च को हवा की रफ्तार तेज होकर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है।
अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम व अप हिमालय पश्चिम बंगाल में 11 से लेकर 13 मार्च के बीच गरज बारिश और बिजली करने की संभावना जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश में 11 से लेकर 14 मार्च तक चित्रकूट से लेकर भारी बारिश देखने की उम्मीद जताई है। मेघालय में असम में 12 से लेकर 13 मार्च तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग का तमिलनाडु में भारी बारिश का चेतावनी
देश के तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल गरज और बिजली के साथ हरकी से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक, केरल व माहे, लक्षद्वीप 11 से 13 मार्च को गर्ज बिजली और हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है।
दक्षिण तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं वहीं पुडुचेरी, कराईकल, केरल व माहे में आज व कल भारी वर्षा की उम्मीद जताई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आगामी 7 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।