IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 की सीरीज होनी है. भारतीय टीम इसके लिए बांग्लादेश दौरे पर जायेगी. भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल की है. इसके बाद भारतीय टीम को अगला टी20 और वनडे सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलना है. वही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी से अलग ही देखने को मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच (IND vs BAN) और 3 टी20 वनडे मैच की सीरीज बांग्लादेश की धरती पर अगस्त महीने में होना है. यह सीरीज भारत के लिया आसान नहीं होना है बांग्लादेश अपने होमग्राउंड पर और मजबूत दिखती है.
ऋषभ पंत-मयंक यादव को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs BAN) सूर्या की कप्तानी में दौरा करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत को टी20 विश्वकप में खेलने को मौका मिला था वही चैंपियंस ट्रॉफी में उनको प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था. लेकिन अब उनकी बांग्लादेश टी20 में खेलना पक्का हो सकता है. संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में कुछ खास नहीं कर पाए और एक ही तरह से आउट भी हुए है. ऐसे में संजू की जगह ऋषभ पंत खेल सकते है.
वही IND vs BAN की टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले मयंक यादव का डेब्यू शानदार रहा है लेकिन वह चोट की वजह से अभी तक NCA में है लेकिन तब तक वह रिकवर हो जायेंगे. ऐसे में मयंक यादव का खेलना पक्का है.
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम में 3 टी20 मैच की सीरीज (IND vs BAN) में ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल की भी एंट्री हो सकती है. वही अभिषेक शर्मा का खेलना पक्का है इस सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. वही तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और मयंक यादव को मौका मिल सकता है. वही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, और वाशिंगटन को मौका मिल सकता है.
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच में 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती