RBI latest Note Update : देश में कितने नए नोट जारी किए जाएंगे और किन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा यह फैसला आरबीआई और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर किया जाता है। आखिरी बार सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को बंद किया था। अब हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं –
भारतीय करेंसी को लेकर आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर अपडेट जारी करता रहता है। इस समय बाजार में 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। देश में 500 रुपये का नोट बड़ी करेंसी के रूप में मौजूद है। इससे पहले 2000 रुपये के नोट था जिसे आरबीआई (RBI Note Update) ने 19 मई साल 2023 में बंद कर दिया था। अब हाल ही में 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, आरबीआई (RBI Update) ने जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। RBI ने कहा है कि इन नए नोटों की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। पुराने नोटों जैसे ही रखा जाएगा। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा। RBI के अनुसार इन नए नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक के मुताबिक यह एक सामान्य प्रक्रिया है। जिसके तहत हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं।
क्यों जारी किए जाते हैं नए नोट –
बता दें कि जब भी नया गवर्नर नियुक्त किया जाता है तो केंद्रीय बैंक करेंसी पर नए गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जल्द ही नए नोट सर्कुलेशन (New Note Update) में आने वाले है। जिनपर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह ली है।
क्या पुराने नोट हो जाएंगे बंद?
आरबीआई द्वारा नए नोटों (Note Update) के ऐलान के बाद से लोगों के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है कि नए नोट आने के बाद क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे। आरबीआई (RBI) ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों की चिंताओं को दूर कर दिया है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे और उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
नए नोट मार्केट में आने से चलन में पुराने नोटों (Old note) की वैलिडिटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि यह किसी तरह की नोटबंदी (notebandi news) नहीं है। सिर्फ नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर में बलाव किया जाएगा। इसके अलावा कोई बदलाव नही होगा। यह एक आम प्रक्रिया है। जो केंद्रीय बैंक समय-समय पर करता है।
50 रुपये के नए नोट जारी?
केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा कर दी है। 50 रुपये के नए नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले नोटों की तरह ही होंगे। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि पहले से जारी 50 रुपये के पुराने नोट (50 new note update) मार्केट में वैध बन रहेंगे। इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन को अपडेट किया जाएगा।