अक्सर हम घर में आने के बाद अपनी गाड़ी या घर के मुख्य द्वार पर लगे ताले की चाबी यहाँ वहा रख देते है।लेकिन वास्तु शास्त्र में हर एक चीज रखने की सही दिशा के बारे में जानकारी दी है।जिसके कारण हमारे जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।अगर आप बह अपनी घर और गाड़ी की चाबियां यहाँ वह रखते है तो अपनी ये आदत बदल दे और सही दिशा में रखना शुरू कर दे।चाबियां किस दिशा में रहना चाहिए ?? तो आइए जानते है इनके बारे में
वास्तु के अनुसार हम जिस जगह चाबी रखते है,वह बहुत महत्वपूर्ण होती है।ज्यादातर लोग घर में चाबियां ऐसी जगह रखते है,जहा वे उन्हें आसानी से ढूंढ सके।घर की कुछ जगह ऐसी है,जहा चाबी रखने से बचना चाहिए।वास्तु के अनुसार घर में रखी चाबियां सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा उत्प्पन करती है।
वास्तु के मुताबित चाबियां भूलकर भी चाबियां ड्राइंग रूम में नहीं रहनी चाहिए क्युकी अगर घर की चाबियां ड्राइंग रूम में रखी जाएगी तो बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की नजर इन पर पड़ेगी।इससे आपके विकास में बाधा उतपन्न हो सकती है।इसी कारण से ड्राइंग रूम में चाबी रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
वास्तु के अनुसार घर में चाबी रखने की शुभ दिशाओ के बारे में जान लेते है। आपकी लॉबी की पक्षिम दिशा चाबी रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा है।चाबी रखने के लिए लकड़ी का स्टेण्ड कमरे के उत्तर पूर्व कोने में रखना चाहिए।यह आपको कई चमत्कारिक परिणाम देगा।
पूजा का स्थान घर का सबसे पवित्र स्थान होता है,वास्तु शास्त्र के मुताबित घर के पूजा कक्ष में भी चाबियां रखने से बचना चाहिए।उन चाबियों के गंदे होने की ज्यादा आशंका है।इससे घर में ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा उतपन्न होती है।इससे कई परेशानिया आ सकती है।