New Traffic Rules: देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. नए मोटर व्हीकल एक्ट 2025 के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने और सख्त सजा का प्रावधान किया गया है. सरकार का उद्देश्य है कि लोग नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. यह नया कानून 1 मार्च 2025 से पूरे देश में लागू हो चुका है.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब लगेगा भारी जुर्माना और जेल
ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive Fine 2025 India) जैसी गंभीर गलती करने वालों के लिए अब जुर्माना और भी कठोर हो गया है. पहले इस नियम के उल्लंघन पर 1000 से 1500 रुपये तक का चालान कटता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही 6 महीने तक जेल (Jail Time for Drink and Drive Offence) की सजा भी हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति दोबारा इस नियम का उल्लंघन करता है तो 15,000 रुपये का जुर्माना और 2 साल तक जेल की सजा तय की गई है.
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर लाइसेंस भी होगा रद्द
बिना हेलमेट (Helmet Violation New Fine India 2025) बाइक या स्कूटर चलाना अब महंगा पड़ सकता है. पहले इस पर केवल 100 रुपये का चालान कटता था, लेकिन अब यह बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही 3 महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस रद्द (License Suspension for Helmet Violation) करने का प्रावधान भी लागू हो गया है. सरकार का यह कदम खासकर दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अहम माना जा रहा है.
कार में बिना सीट बेल्ट चलाने पर बढ़ा जुर्माना
अगर आप कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते (Seat Belt Fine New Motor Vehicle Act 2025) हैं तो अब 100 रुपये के बजाय 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह नियम कार चालकों और सवारियों दोनों पर लागू होगा. सरकार का मानना है कि सीट बेल्ट सड़क हादसों में जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है.
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग पर बड़ा जुर्माना
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन (Mobile Phone Driving Violation Penalty India) का इस्तेमाल करने पर पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है. सरकार का यह निर्णय सड़क पर ध्यान भटकने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं (Road Accidents Due to Mobile Use) को रोकने के लिए लिया गया है.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस या इंश्योरेंस पर कड़ा प्रावधान
बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Without License Fine 2025 India) वाहन चलाने पर अब 500 रुपये के बजाय 5000 रुपये का चालान कटेगा. वहीं, अगर कोई वाहन बिना इंश्योरेंस पेपर (No Insurance Driving Fine 2025 India) के पकड़ा गया तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने तक जेल या कम्यूनिटी सर्विस (Community Service for Traffic Violation) की सजा हो सकती है. दोबारा उल्लंघन करने पर 4000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग पर भी कड़ा जुर्माना
टू-व्हीलर पर तीन सवारी (Triple Riding Fine India 2025) बैठने पर अब 100 रुपये के बजाय 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह नियम खासकर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कड़ाई से लागू होगा, जहां ट्रिपल राइडिंग आम समस्या रही है.
बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाहन चलाना पड़ेगा भारी
अगर आप बिना वैध पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate Fine New Traffic Rules 2025) के गाड़ी चला रहे हैं तो अब 1000 रुपये के बजाय सीधे 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही 6 महीने तक जेल और कम्यूनिटी सर्विस (Jail for No Pollution Certificate Violation) का प्रावधान भी जोड़ा गया है.
रेसिंग या तेज गति से वाहन चलाने पर पांच गुना जुर्माना
अगर कोई व्यक्ति रेसिंग या तेज गति (Over Speeding and Racing Fine New Law 2025) से वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो पहले के 500 रुपये के बजाय अब 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस नियम का उद्देश्य सड़क पर खतरनाक ड्राइविंग (Dangerous Driving Penalty India) को रोकना है.
एंबुलेंस या इमरजेंसी व्हीकल को रास्ता न देने पर भी सख्ती
अगर कोई व्यक्ति एंबुलेंस या अन्य इमरजेंसी व्हीकल (Emergency Vehicle Blocking Fine India) को रास्ता नहीं देता है तो अब उस पर 1000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. यह नियम खासकर मेट्रो शहरों और हाईवे पर सख्ती से लागू किया जाएगा.
ओवरलोडिंग पर भी लगेगा भारी जुर्माना
अगर कोई ट्रक या वाहन ओवरलोडिंग (Vehicle Overloading Fine New Traffic Rules) करता है तो उस पर अब 2000 रुपये की जगह 20,000 रुपये का चालान कटेगा. इसके अलावा प्रति अतिरिक्त टन के लिए भी अलग से जुर्माना लिया जाएगा.
सिग्नल जंप करने पर बढ़ा दंड
अगर कोई वाहन चालक रेड सिग्नल जम्प करता है (Traffic Signal Violation Fine India) तो पहले 500 रुपये के बजाय अब सीधे 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा. यह नियम सड़क पर ट्रैफिक अनुशासन (Traffic Discipline Improvement India) बनाए रखने के लिए सख्ती से लागू किया जाएगा.
नाबालिग से वाहन चलवाने पर बड़ा एक्शन
यदि कोई नाबालिग (Juvenile Driving Violation Fine India) वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो उस पर पहले 2500 रुपये का जुर्माना लगता था. अब यह राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द (Vehicle Registration Cancellation Juvenile Offence) कर दिया जाएगा और चालक 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अयोग्य हो जाएगा. इसके अलावा 3 साल तक की जेल का भी प्रावधान रखा गया है.