भारत के दक्षिण यानि कि तमिलनाडु में स्थित कोयम्बटूर बेहद खूबसूरत शहर में से एक है इस जगह को कोवई और कोयमुथुर के नाम से भी पहचाना जाता है इस शहर को दक्षिण का मैनचेस्टर भी कहा जाता है इसके साथ ही यहाँ अपर पर्यटकों कि भीड़ देखने को मिल जाती है इसके साथ ही यदि आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो यह जगह एकदम परफेक्ट है। यहाँ पर आप शांति और सुकून के पल बिता सकते है तो आइये जान लेते है कोयम्बटूर की कुछ फेमस टूरिस्ट जगहों के बारे में।
मरुधमलाई हिल मंदिर
मरुधमलाई मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है, जहां से आपको पहाड़ी के खूबसूरत नजारा देखने को मिल जाएगा साथ ही ये मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित है।
वैदेही फॉल्स
वैदेही वॉटरफॉल कोयंबटूर शहर से लगभग 35 किमी दूर है। इस वॉटरफॉल को देखने के लिए लोगों की भीड़ हमेशा रहती है। इस जगह जाकर आप शांति से बैठकर वॉटरफॉल के खूबसूरत नजारे को एंजॉय कर सकते हैं।
आदियोगी शिव स्टैचू
कोयंबटूर की सबसे चर्चित जगह जिसे देखने के लिए दूर दूर से लग आते है वह आदियोगी शिव मंदिर है यहाँ पर भगवान् शिव की 112 फ़ीट ऊँची प्रतिमा है इस मंदिर में मौजूद शिव प्रतिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है।
कोवई कोंडट्टाम
ये कोयम्बटूर के पर्यटक आकर्षणों में से एक है। आप यहां अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस पार्क में देखने लायक काफी चीजें हैं।
