प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने जम्मू कश्मीर की सुंदरता की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है इसके साथ ही तेंदुलकर ने हाल ही अपनी पूरी फैमिली के साथ में जम्मू कश्मीर की यात्रा की है इसके साथ ही पीएम मोदी इस बात को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “यह देखकर अद्भुत एहसास हुआ। सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो अहम बाते हैं। एक – अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज… दो – “मेक-इन-इंडिया” की अहमियत। आइए, मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें!”
This is wonderful to see! @sachin_rt’s lovely Jammu and Kashmir visit has two important takeaways for our youth:
One – to discover different parts of #IncredibleIndia.
Two- the importance of ‘Make in India.’
Together, let’s build a Viksit and Aatmanirbhar Bharat! https://t.co/YVUlRbb4av
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024
आपको बता दे, सचिन तेंदुलकर ने पानी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ में गुलमर्ग और कश्मीर के अन्य हिस्सों की यात्रा की है जिसकी कुछ तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया के ऊपर शेयर की है इसके साथ ही तेंदुलकर ने एक्स पर अपना अनुभव भी शेयर किया है वही उन्होंने लिखा कि जम्मू कश्मीर मेरी स्मृति में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा इसके चारों तरफ बर्फ थी लेकिन लोगो के शानदार आतिथ्य की वजह से हमें गर्माहट महसूस हुई।”
पीएम मोदी का जिक्र करते हुए सचिन तेंदुलकर लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि हमारे
देश में देखने के लिए बहुत कुछ है. उनसे इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता, खासकर इस यात्रा के बाद।”
उन्होंने साथ ही लिखा है, “कश्मीर में विलो पेड़ से बने क्रिकेट बैट “मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” के बड़े उदाहरण हैं। इनका दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है, अब मैं पूरी दुनिया और भारत के लोगों को सलाह देता हूं कि अतुल्य भारत के एक रत्न जम्मू-कश्मीर आएं और यहां का अनुभव लें।”