दुनियाभर में आपको Mercedes का अलग ही क्रेज देखने को मिल जाएगा इसके साथ ही कुछ लोगो का सपना होता है कि वे एक बार Mercedes जरूर खरीदे। Mercedes के पास में करोड़ो कि कीमत वाली लग्जरी कारें है जिन्हे भारत में भी सेल किया जा रहा है ऐसे में आज हम आपको यहाँ इससे जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा बता रहे है जो भारत का नहीं लेकिन काफी दिलचस्प है। दरअसल, क्रोएशिया में एक ऐसा शहर है जहां 3 में लगभग 2 लोगों के पास मर्सडीज कार है। 25 हजार की आबादी वाले इस शहर में 8 हजार लोग मर्सिडीज के मालिक हैं। यही कारण है कि इमोट्स्की को Mercedes City के नाम से जाना जाता है। आइए, इस शहर के बारे में जान लेते हैं।
Mercedes City की दिलचस्प कहानी
क्रोएशिया के इमोट्स्की का Mercedes City के नाम से जाना जाता है इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है आपको बता दे, 1970 में इस शहर में भारी संख्या में लोगो ने पलायन किया और ये रोजगार की तलाश में जर्मनी और यरोप के शहरों में गए। वहां जाकर इन लोगो ने प्रवासी मजदूरों को की तरह जमकर काम किया और जब वापस लौटे, तो सभी मर्सडीज कार लेकर आए। इसी वजह से शहर में 25 हजार की आबादी के बीच लगभग 8 हजार लोगों के पास मर्सडीज कार है।
मजदूरों की याद में बनाई गई पत्थर की कार
हाल ही क्रोएशियाई मूर्तिकार रोको ड्रजिस्लाव रेबिक ने पत्थर की मदद से मर्सिडीज बेंज मिनिका कार बना दी है। उन्होंने पत्थर की ये मर्सिडीज उन हजारों प्रवासी श्रमिकों के सम्मान में बनाई है, जिन्हे आर्थिक मजबूरियों के चलते देश छोड़कर बाहर जाना पड़ा और पैसा कमाकर शहर को विकास की अग्रसर करना पड़ा।
