पर्याप्त जल में आपको भरपूर पैदावार देने वाली फसलों का करें चुनाव और पाए जबरदस्त कमाई। कई ऐसी फसले होती है जो कम से कम पानी में अच्छा उत्पादन देती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे है की कैसे आप कम से कम पानी में इन फसलों से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।
सही फसल का चुनाव करना
गर्मियों के मौसम के आपको बहुत सोच-समझ कर फसलों का चुनाव करना होता है। अब गर्मियों में सहनशील और कम पानी में तगड़ा उत्पादन देने वाली फसलों की खेती आप कर सकते है, जैसे मूंग, उड़द, बाजरा, ज्वार, भिंडी, तरबूज, खीरा, आदि। इन फसलों को पानी भी कम लगता है और उत्पादन भी अच्छा मिलता है।
पानी के बचाव के उपाय
अगर आप भी कम से कम पानी में उगने वाली फसल की खेती करते है तो आपको बता दे की आप ड्रिप या स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को अपनाते है तब आपको पानी की जरुरत कम पड़ेगी और फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिल जायेगा। आपको इस बात का खास ध्यान रखना है की सुबह और शाम के समय में सिंचाई करना है जिससे की पानी धीमी गति से सूखे।
खेत कैसे तैयार करें
इन फसलों की खेती के लिए आपको सबसे पहले खेत की जुताई गर्मियों में अच्छे से करना लेना चाहिए। खेत इस की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने के लिए हरी खाद और जैविक खाद का इस्तेमाल करना जरुरी है।
फसल में साफ़-सफाई रखे
फसलों को अच्छे से विकसित होने के लिए फसलों से खरपतवार निकलना बहुत जरुरी होता है इसलिए आप समय-समय पर इसकी निराई-गुड़ाई जरुर कर ले। इसके साथ ही खरपतवार को नष्ट करने के लिए पौधों को ज्यादा पोषक तत्व मिल जाते हैं और पैदावार बढ़ जाती है। इस प्रकार आप कम से कम पानी में ज्यादा से ज्यादा उतपदान प्राप्त कर सकते है।