EPFO Calculation : केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि खाता (EPF) के तहत सालाना ब्याज दर तय करती है, वर्तमान में EPF पर ब्याज दर इतने प्रतिशत है, जो हर साल कर्मचारियों के खातों में जमा होती है, इस योजना के तहत डिपॉजिट पर कोई भी कर लागू नहीं होता है… इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड (retirement fund) जमा करती है. यह कर्मचारियों को संचित निधि के साथ-साथ EPFO पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान करती है. EPF खाते के तहत, कर्मचारी और नियोक्ता दोनों समान रूप से योगदान करते हैं. यह संगठन कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करता है, जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद स्थिरता मिल सके.
इसके ऊपर सरकार सालाना ब्याज देती है. इससे रिटायरमेंट तक कर्मचारियों के पास एक बड़ा अमाउंट जमा हो जाता है. ऐसे में अगर आप EPFO के तहत करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको कितने रुपये का कंट्रीब्यूशन देना होगा?
सरकार कितना देती है ब्याज?
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि खाता (EPF) के तहत सालाना ब्याज दर तय करती है, वर्तमान में EPF पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत है, जो हर साल कर्मचारियों के खातों में जमा होती है, इस योजना के तहत डिपॉजिट पर कोई भी कर लागू नहीं होता है, जिससे यह एक टैक्स-फ्री स्कीम है (tax free scheme), इसलिए, EPF एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है, जो कर्मचारियों की बचत और वित्तीय सुरक्षा में सहायक है,
इमरजेंसी में निकाल सकते हैं फंड –
ईपीएफओ कर्मचारियों को इमरजेंसी (EPFO Emergency Fund) में पैसा निकालने की भी सुविधा देता है. कर्मचारी आगे की शिक्षा, विवाह, मकान निर्माण और बीमारी जैसी विशिष्ट लागतों को पूरा करने के लिए अपने ईपीएफ से इमरजेंसी फंड निकाल सकते हैं.
3 से 5 करोड़ के लिए कितना कंट्रीब्यूशन-
रिटायरमेंट पर 3 करोड़ रुपये पाने के लिए कर्मचारी को को 40 साल तक हर महीने 8,400 रुपये का योगदान करना होगा. मैच्योरिटी (maturity) पर आपको मौजूदा 8.25 प्रतिशत ब्याज दर पर कुल 3,01,94,804 रुपये मिलेंगे.
अगर रिटायरमेंट पर 4 करोड़ रुपये पाना चाहते हैं तो 40 साल तक हर महीने 11,200 रुपये का योगदान करना होगा. फिर मैच्योरिटी पर आपको 8.25 प्रतिशत की मौजूदा ब्याज दर पर कुल 4,02,59,738 रुपये मिलेंगे.
वहीं अगर रिटायरमेंट (retirement) पर 5 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो 40 साल तक हर महीने 12,000 रुपये का योगदान करना होगा. रिटायर होने के बाद 8.25 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 5,08,70,991 रुपये मिलेंगे.
कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस?
अगर आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट (EPF account) से जुड़ा हुआ है, तो 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक किया जा सकता है. 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक किया जा सकता है. ईपीएफ़ पासबुक पेज पर लॉग इन करके बैलेंस चेक किया जा सकता है. वहीं उमंग ऐप से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.