गर्मियों के दिनों में तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए पोषक तत्व से भरपूर फ़र्टिलाइज़र और खाद देनी चाहिए। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है तुलसी के पौधे में क्या देना है।
गर्मियों में नई पत्तियों से घना होगा तुलसी का पौधा
गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को घना करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को तपती कड़क धूप में भी हरा भरा रखती है इन चीजों से तुलसी के पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में नई नई पत्तियां आती है और पौधे की ग्रोथ दोगुना तेजी से होती है। ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीजें है।
तुलसी के पौधे में डालें ये 3 FREE की चीज
तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको दही, हल्दी और चाय पत्ती के बारे में बता रहे है दही तुलसी के पौधे को गर्मी में ठंडक प्रदान करती है और पौधे की मिट्टी के पोषक तत्व को कई गुना बढ़ाती है हल्दी पौधे को चींटी, कीट, फंगस से दूर रखती है और वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे में हल्दी डालना भी बहुत शुभ माना जाता है। चाय पत्ती तुलसी के पौधे में नई-नई पत्तियों का विकास करने में मदद करती है। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में ढेर सारे लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे में दही, हल्दी और चाय पत्ती का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच दही, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच चाय पत्ती को डालकर अच्छे से मिलाना है और कुछ देर के लिए छोड़ देना है कुछ देर बाद इस मिश्रण के पानी को छानकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलेगा जिससे पौधा खूब घना होगा।