शनिवार और रविवार को अक्सर लोगो का ऑफ़ होता है।ऐसे में लोग सुबह देर से जागते है और देर से खाना खाते है।देर से भोजन करने की वजह से लोगो को शाम होते होते भूख लगती है।लोग अपने शाम के भूख का इजाफा ऑनलाइन फ़ूड आर्डर कर करते है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड ऑनलाइन जंक और स्ट्रीट फ़ूड को अवाइड करना चाहा रहे है और कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद कर रहे है,तो एक बार इस लिस्ट को देखे।यह काफी कम समय में बनजाते है।तो आइए जानते है इनकी रेसिपी के बारे में

कॉर्न भेल स्नेक्स
फ्रेश कॉर्न की सभी रेसिपी को लोग पसंद करते है।ऐसे में आप अपने बोरिंग वीकेंड को कॉर्न के साथ मजेदार बना सकते है।फेश कॉर्न और हरी सब्जियों से बनी ये रेसिपी बनाने में आसान और काफी कम वक्त में बनकर तैयार हो जाती है।फ्रेश कॉर्न ,टमाटर,हरी मिर्च,प्याज,धनिया पत्ती,सेव,मुरमुरा और नीबू के रस को मिलाकर इस इंस्टेंट रेसिपी को ट्राई करें।
राईस उपमा स्नेक्स
दानेदार राईस उपमा खाने में रवा उपमा से कई गुना स्वादिष्ट लगती है।चावल के छोटे दाने और हरी सब्जियों से तैयार यह डिश साऊथ इण्डिया में खूब पसंद किया जाता है।शाम के भूख के इस इंस्टेंट इलाज को आपने स्नेक्स लिस्ट में जरूर शामिल करें।अबकी बार जब भी भूख लगे,करि पत्ता,चना दाल और उड़द दाल के तड़के से इस सुपर ईजी रेसिपी को ट्राई करें।