Cheque Using Tips : चेकबुक तो आजकल हर खाताधारक के पास होती है, लेकिन चेक यूज करने के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है। आधी अधूरी जानकारी है तो लेन देन में चेक का इस्तेमाल (how to use bank cheque) करना आपको भारी पड़ सकता है। जब आप पेमेंट के लिए किसी को चेक दे रहे हों तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें। छोटी सी भूल भी आपको भारी पड़ सकती है और आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
पैसों को लेकर फ्रॉड (cyber Fraud) के मामले आजकल बहुत ज्यादा होने लगे हैं। जालसाल भी इनके हर रोज नए नए तरीके खोज रहे हैं। जालसाजों की ओर से चेक के जरिए भी ग्राहकों को तगड़ी चपत लगा दी जाती है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप चेक (bank cheque Rules ) का उपयोग सोच समझकर करें और सभी जरूरी बातों का ध्यान भी रखें। चेक का उपयोग सावधानीपूर्वक करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो आपकी पूरी रकम खाते से साफ हो सकती है।
1. खाली चेक पर न करें साइन-
अगर आपने कभी भूलकर भी खाली चेक (Bank Cheque using tips) पर साइन कर दिए तो समझो आपका अकाउंट खाली हो गया। ऐसी गलती कभी न करें, यह आपकी सारी जमा पूंजी को खत्म कर सकती है। इस तरह के चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल (wrong use of Bank Cheque) कर सकता है। खाली चेक पर साइन करके देने से कोई भी मनमर्जी से अमाउंट भरकर आपके सारे रुपये उड़ा सकता है। खाली चेक साइन (Cheque bounse ke karn) करके अपने पास भी न रखें। इसे कोई चुराकर गलत इस्तेमाल कर सकता है।
2. कैंसिल चेक में यह रखें ध्यान-
जब भी आप चेक को कैंसिल (cancel bank cheque) करें तो चेक में अधिक खाली जगह ना छोड़ें। हर कॉलम पर कैंसिल का क्रॉस हो जाए, इस हिसाब से कैंसिल लिखें। किसी व्यक्ति को कैंसिल चेक (Cancel Cheque rules) देने से पहले चेक के एमआईसीआर कोड बैंड फाड़ देना सही रहता है। इसके बाद ही उस पर कैंसिल लिखें। इन बातों का ध्यान रखेंगे तो चेक का गलत इस्तेमाल नहीं होगा।
3. चेक पर क्रॉस करना न भूलें –
चेक को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इसके ऊपर क्रॉस (Cheque rules ) जरूर कर दें, इससे चेक का कोई अन्य व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
4. चेक जारी करने से पहले खाते में पैसे जांचें-
बेहतर होगा कि किसी को चेक जारी करने से पहले जांच लें कि आपके खाते (Account Balance) में उतने रुपये हैं या नहीं, जितने का आप चेक जारी कर रहे हैं। ऐसा न होने पर आपका दिया गया चेक बाउंस (Cheque Bounce) हो सकता है और आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
5. पैसे ना होने की स्थिति में अगर आपका चेक बाउंस होता है तो यह अपराध की श्रेणी में गिना जाता है और आप पर बैंक जुर्माना (Penalty for Cheque Bounce) ठोक सकता है। इसके अलावा आपसे चेक लेने वाला आप पर मुकदमा कर सकता है।