भारत और इग्लेंड मौजूदा टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है।अगर मौसम की मार नहीं पड़ी तो धर्मशाला में खेले जाने वाल इस पाचवे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते है।हिमालय की गॉड में बने इस स्टेडियम में सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच हो रहा है।लेकिन यह पूरा हो पाएगा या नहीं,यह मौसम तय करेगा।धर्मशाला में पहला टेस्ट मुकाबला 2017 में खेला गया था।
भारत और इग्लेंड के बिच ७ मार्च गुरुवार से पांचवा टेस्ट धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों ही टीमों के क्रिकेटर इसके लिए धर्मशाला पहुंच चुके है।क्रिकेटर यहाँ के मौसम का पूरा लुफ्त उठा रहे है और सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे है।जब ये क्रिकेटर मैदान पर उतरेगी तो कम से कम मौसम से परेशांन ही नजर आएगे।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।इस दौरान तापमान 7-8 डिग्री के बिच रहेगा। इससे बड़ी समस्या यह है की 5 दिन के मैच में 3 दिन बारिश भी आ सकती है या ओले गिर सकते है।बर्फीले हवाई भी चल सकती है।भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के 3 मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है।
रविचंद्रन अशिवन और जॉनी बेयरस्टो 90 टेस्ट मैच खेल चुके है।दोनों क्रिकेटर अपना 100 वे टेस्ट धर्मशाला में खेल सकते है।यशस्वी यस्वाल टेस्ट क्रिकेट में हजार रन पुरे करने की दहलीज पर है।