Gold Price 2025: सोना खरीददारो के लिए खुशखबरी है। दरअसल, ये तो आप जानते ही हैं कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में बेहिसाब तेजी देखी जा रही थी, जिसके चलते आम लोगो के लिए सोना खरीदना मु्श्किल हो रहा था, लेकिन इस बेहिसाब तेजी के बाद अब सोने (gold price in 6 april 2025) में तगड़ी गिरावट देखने को मिलनी है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आने वाली है। आइए जानते हैं सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।
सोने- चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनो से खूब तेजी देखी जा रही थी, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार अब सोना खरीदने का सही समय आने वाला है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना 38,000 रुपये सस्ता होने वाला है। सोने के साथ- साथ चांदी (Gold Price Outlook 2025)में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका होगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
MCX पर सोने की कीमतें-
सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमतों (Gold Price on MCX) में 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 90,000 रुपये के स्तर से नीचे 89,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, लेकिन जून 2025 कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 89,885 रुपये पर आ सकती है। सोने के अलावा बात करें चांदी की तो MCX पर चांदी की कीमतों (Silver prices on MCX) में 2.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के रेट –
रिपार्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को सोना 91014 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 92910 रुपये पर बंद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के रेट (Gold rates in international market) की बात करें तो न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स जून (comex june gold rates) सोना गुरुवार को 1.4 प्रतिशत गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर 3,073.5 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, चांदी में 8 प्रतिशत तक की नरमी दर्ज की गई है।
यूएस मार्केट में रही पांच साल की बड़ी गिरावट-
सिर्फ सोने के दामों में ही गिरावट नहीं आई है। बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट (Big drop in stock markets)आई है और सबसे बड़ी गिरावट तो अमेरिकी शेयर बाजारों में आई है, जो प्रतिशत के लिहाज से पाँच साल में सबसे बड़ी दैनिक गिरावट रही है। भारत में, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 अंक गिरा है,
जिसके बाद ये 75,364.69 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी पर सोना 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ। अमेरिका में मंदी की आशंका को लेकर बढ़ी चिंता के कारण सोना लूढ़का है। दरअसल, वैश्विक बाजारों (Global Markets)में टैरिफ घोषणा के बाद 8 प्रतिशत तक की गिरावट आई। एक्सपर्ट का कहना है कि आगे सोने में और गिरावट देखी जा सकती है।
क्यों लूढ़क रहे सोने-चांदी के दाम-
जानकारों ने इस बारे में अपनी राय दी है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (sone chandi ke taja bhav) में तगड़ी गिरावट देखी जा सकती है और बीते शुक्रवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आने की वजह कीमती धातुओं को ट्रम्प के “पारस्परिक” टैरिफ से बाहर रखना है। बताया जा रहा है कि बाजारों में पिछले कुछ महीनों में पारस्परिक ट्रेड टैरिफ (Reciprocal trade tariff)के प्रभाव को देखते हुए पहले ही कीमतें बढ़ चुकी हैं, जिससे अब सोने-चांदी में प्रॉफिट बुकिंग हो रही है।
अभी इतने लूढ़क सकते हैं सोने के दाम-
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना (Gold in international market) 1,820 डॉलर प्रति औंस तक गिरने की संभावना है और इसकी मौजुदा कीमत (aj ka sona chandi ka bhav) लगभग 3,080 डॉलर प्रति औंस से बिलकुल अलग है। यह लगभग 38 प्रतिशत यानी की 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बराबर होगा। हालांकि कुछ जानकारों के मुताबिक सोने में गिरावट भू-राजनीतिक स्थिति पर भी निर्भर रहेगी।
