भारतीय टीम ने इग्लेंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है।दोनों टीमों के बिच आखिरी यानी पांचवा टेस्ट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है।इग्लेंड कप्तान बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।यानि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते दिखाई देगी।इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए है।
रोहित शर्मा ने टीम में 2 बदलाव किये।आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है।वही रणजी में शानदार प्र्दशन करने वाले देवदत्त पदिककल का डेब्यू हुआ है।टेस्ट में भारत के लिए खेलने वाले वह 314 वे खिलाडी बन गए है।उन्होंने फ्लॉप चल रहे बेटर रजत पाटीदार की जगह ली।भारतीय दिग्गज रविचंद्र अश्विन भी अपने 100 वे टेस्ट मैच में उतरने के लिए तैयार है।चौथे टेस्ट तक वे 99 टेस्ट मैच पुरे कर चुके थे। 100 टेस्ट खेलने वाले वे 14 वे भारतीय खिलाडी बन जाएगे।
इग्लेंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन 1 दिन पहले घोषित कर दी थी।धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इग्लेंड की प्लेइंग इलेवन में पेसर मार्क वुड की वापसी हुई जबकि ओली रॉबिन्स को बाहर रखा गया है।स्पिनर शोएब अख्तर अपनी जगह बचाने में सफल रहे है।