इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में जहां सभी टीमें इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने की होड़ में लगी हुई है। वही चेन्नई सुपर किंग्स की पूर्व कप्तानी कर चुके महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI ) के संन्यास लेने की अफवाहों की वजह से चारों तरफ बाजार गर्म है। हाल ही में सीएसके और दिल्ली के बीच एक मुकाबला खेला गया जहां पहली बार मैदान पर धोनी के माता-पिता उनका मैच देखने के लिए पहुंचे।
DHONI ने मैच से पहले उनके पैर छुए। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया। तब से ही उनके संन्यास लेने की अफवाहें और तेज हो गई। अभी इस बीच सीएसके के हेड कोच ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
DHONI के संन्यास पर सीएसके के कोच ने बयान से मचाया तहलका
आईपीएल में लगातार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI ) को लेकर के अब सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मिली 25 रनों की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ए टीम के हेड कोच से जब DHONI के रिटायरमेंट को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि,
“मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है मैं तो उनके साथ अपने काम को इंजॉय कर रहा हूं। वह अभी काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। मैं अभी तक इस बारे में उनसे कोई भी बात नहीं की है। धोनी की तरफ से भी अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
DHONI ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए तो वही टीम के लिए केएल राहुल ने 51 गेंद में 77 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक पूरे ने 20 गेंद पर 33 रन बनाए। जबकि टीम के आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने12 गेंद पर 24 रन बनाने का काम किया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी खराब थी ।
15वीं ओवर में जाकर टीम में 100 रनों के आंकड़े को छुआ। धोनी ने 11 वें ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जब टीम को 56 गेंद पर 110 रन की जरूरत थी। विजय शंकर मैदान में डटे हुए थे। हालांकि धोनी की बैटिंग आने पर चेन्नई की टीम 10 ओवर में केवल 84 रन ही बना पाई। खिलाड़ी ने काफी धीमी पारी खेली और 26 गेंद में 30 रन बनाए। जबकि विजय शंकर 54 गेंद में 69 रन बनाने का काम किया।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है सीएसके
इस सीजन के लगवातार चार मुकाबले हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगे की रहा बेहद मुश्किल हो गई है। बात अगर टीम के रन रेट की की जाए तो सीएसके रनरेट -0.891 है। जबकि टीम को पंजाब के साथ अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को खेलना है। ऐसे में अगर टीम यह मुकाबला हार जाती है तो सीएसके प्लेयर ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।