Gold Rate Hike : सोने की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाती है। इन दिनों जहां सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी, वहीं अब अचानक से सोने की कीमतों (sone ki kemat) में उछाल देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में 1800 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सोने की कीमतों में ये उछाल यूहीं बरकरार रहने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आने वाले दिनों में सोना कितना महंगा होने वाला है।
सोने की कीमतों में अचानक से 1800 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में तेजी आने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे थे, उनको अभी सोने को खरीदने (Gold buying tips) के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
सोने की कीमतों में आने वाले दिनों में उछाल आने वाला है। इसके कारण सोना आम लोगों की पहुंच से और भी ज्यादा दूर होने वाला है। सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से निवेशकों को काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने की कीमतें क्या रहने वाली है।
इस रेट पर चल रहा है सोना-
MCX पर जून कॉन्ट्रैक्ट डिलीवरी (June Contract Delivery gold) का सोना 1800 रुपये यानी 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ौतरी के साथ 89,662 रुपये के ऊपर के भाव पर दिखा रहा था। कल सोने की क्लोजिंग 87,648 रुपये के लेवल पर हुई थी। फिलहाल सोने की डिमांड (demand of gold) को देखते हुए कारोबारियों ने अपनी पोजीशन बढ़ाई है। इसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज सोना 91,423 रुपये के लाइफटाइम हाई रेट पर चल रहा है।
चांदी की कीमतों में भी आया उछाल-
इस अवधि के दौरान MCX पर डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों (Silver price in india) में भी 1588 रुपये की बढ़ौतरी देखने को मिली है। इसके बाद सोने की कीमत 90,332 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से हो गई थी। कल सोना 88,744 रुपये पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत (chandi ki rate) 1,04,072 रुपये का लाइफटाइम हाई बना चुकी है। इस हिसाब से चांदी अपने हाई से 13,700 रुपये सस्ती चल रही है।
ओपनिंग में खुले बुलियंस-
अगर ओपनिंग के बारे में बात करे तो सुबह सोने की कीमतों (sone ki kemat) में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा था। हालांकि चांदी की कीमतों में फिलहाल मंदी बनी हुई है। सुबह 10 बजे के आसपास MCX (MCX gold price) पर 10 ग्राम सोने के रेट 901 रुपए बढ़कर 88549 रुपये पर हो गए है। हालांकि चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो वो MCX (Gold price on MCX) पर 21 रुपए की हल्की तेजी के साथ 88765 रुपए पर कारोबार कर रही थी।
कारोबारियों ने बढ़ाई पोजीशन
इस हिसाब से सोने की तेजी (Gold price hike reason) के पीछे एक बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर को बताया जा रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि कारोबारियों ने फ्रेश पोजीशंस बनाईं, इसकी वजह से सोने की कीमतों (sone ki kemat) में एक शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। इस दौरान ग्लोबली, न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों 1.43 प्रतिशत चढ़कर 3,025.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थीं।
सर्राफा बाजार में इस रेट मिल रहा है सोना-चांदी-
वायदा बाजार में तेजी आने के बीच कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Chani ke rate) में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही थी। गोल्ड फ्यूचर्स 3006 डॉलर से गिरकर 2975 डॉलर पर आ गई थीं। मंगलवार रात को सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold silver price fall) देखने को मिल रही थीं। स्थानीय बाजारों में कमजोर डिमांड की वजह से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के रेट 200 रुपये गिरकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
आज 24 कैरेट सोने के ये हैं रेट-
सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के रेट (sone ke rate) 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट देखी गई है। इसके बाद सोने की कीमत 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले कारोबार में सोने (sone ke taza rate) 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
आज इस रेट मिल रही हैं चांदी-
हालांकि, पिछले पांच सत्रों से लगातार गिरावट के बाद चांदी के रेटों (silver price today) में उछाल देखने को मिल रहा है। इसके बाद सोने की कीमतों में 200 रुपये का उछाल देखा जा रहा है। इसके बाद सोने की कीमत (10 gm. gold price) 92,700 रुपये प्रति तोला हो गई, वहीं इसके पिछला बंद भाव के बारे में बात करें तो ये 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था।
सोने में बढ़ौतरी की वजह-
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (Commodities and currencies), जतिन त्रिवेदी ने बताया कि रुपये में कमजोरी होने की वजह से तेजी को और बढ़ाया है। इसकी वजह से सोने में तेजी के साथ सकारात्मक कारोबार आया है। डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के आसपास रहने से वैश्विक धारणा सतर्क रही है। इसकी वजह से सर्राफा कीमतों (Gold price in bullion Market) पर कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है। शुल्क तनाव, मुख्य कारक बना रहा है क्योंकि अमेरिकी व्यापार उपायों के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख ने सुरक्षित-पनाहगाह के रूप में इसकी मांग को फिर से जगा दिया।
आने वाले दिनों में इस रेट मिलेगा सोना-
आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Gold price hike) में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स ने बताया है कि जिस हिसाब से सोने की कीमतों में पिछले दिनों तेजी देखने को मिल रही थी, उस हिसाब से अब सोने की कीमत (sone ki kemat) जल्द ही 1 लाख के पार हो सकती है।