कार अधिकतर घरो में है।धूल मिटटी और कीचड़ लगी कार देखने में काफी गंदी लगती है।ऐसे में अधिकतर लोग कार को सर्विस सेंटर पर ले जाकर धुलवाते है।ऐसे में कुछ सरल टिप्स है जिनको ध्यान में रखते हुए घर पर ही कार को अच्छी तरह से धोया जा सकता है और कार की चमक को भी बरकरार रखने में मदद मिलती है।तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में
कार शेम्पू का करे इस्तेमाल
पर कार धोते समय अक्सर लोग सामान्य साबुन का प्रयोग करते है।इसके कारण कार को अगर खास तोर पर बनाए गए शेम्पू से धोया जाता है,तो कार को ज्यादा बेहतर तरीके से साफ करने में मदद मिलती है।घर पर इस्तेमाल होने वाले साबुन से कार को धोने पर पेंट खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।लेकिन कार शेम्पू का इस्तेमाल करने से न तो पेंट खराब होता है और न ही कार के किसी तरह का नुकसान होता है।
पोलिश का करे इस्तेमाल
जब भी कार अच्छी तरह से घर पर धोए,तो उसके कुछ देर बाद के लिए कार को सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए।इसके बाद बाहरी सतह पर किसी अच्छी क्वालिटी की पॉलिश का प्रयोग करे।इसकी जगह वेक्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।पॉलिश या वेक्स का इस्तेमाल करने के कारण के पेंट की सतह पर एक सुरक्षा लेयर बन जाती है।जिससे न सिर्फ कार के पेंट को सुरक्षा मिलती है,बल्कि इससे पुरानी कार को भी नई कार की तरह चमका सकते है।
खास कपडे का करे इस्तेमाल
कभी भी कार को घर पर धोते समय सामान्य कपड़े का इस्तेमाल नहीं करे।ऐसा करने से कार के पेंट पर हल्के स्क्रेच आ सकते है,जो बाद में काफी खराब लगते है।बाजार में माइक्रोफाइबर कपड़े आसानी से मिल जाते है। जिनसे कार को आसानी से साफ किया जाता है।कार को शेम्पू से धोने के बाद इस तरह के कपड़े से बाहरी सतह पर लगी गंदगी को साफ किया जा सकता है।इसके अलावा बाद में भी इस तरह के सूखे कपड़े से कार को अछि तरह से साफ करने में मदद मिलती है।