आज सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी a55 लॉन्च करने जा रहे है।इन दो फोन की एंट्री से पहले ही कंपनी ने कुछ सेलेक्टेड मार्केट में एक दूसरे 5g स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी m15 5g को पेश किया है।इस फोन को लेवांत की सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है।सैमसंग आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए ऐ सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लाने जा रहे है।इससे पहले ही कंपनी ने कुछ सेलेक्टेड मार्केट में अपने एक नए फोन गैलेक्सी M15 5G को पेश कर दिया है।
गैलेक्सी m15 5g स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी M15 5G फोन को कंपनी ने 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले,90 hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक ब्राइटनेस के सतह पेश किया है।प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है,साफ किया है की फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.2GHZ क्लॉक स्पीड के सतह लाया जा रहा है।
गैलेक्सी M15 5G फोन को ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन लाइट ब्लू,डार्क ब्लू और ग्रे में लाया गया है।गैलेक्सी M15 5G फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर रन करता है।फोन 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है।
फोटोग्राफी की बात करे तो सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।फोन 50 mp प्राइमरी कैमरा,5 mp अल्ट्रावॉइड और 2mp मेक्रो लेस के सतह आया गया है।फोन 13 mp फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।सैमसंग का यह नया फोन 6,000mah की बैटरी और 25w फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के सतह लाया गया है।