कार कंपनियों की तरह ही बाइक कंपनिया भी वाहनों के होने वाले कार्बन उत्सृजन को कम करने का प्रयास कर रही है।अब इस दौड़ में देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माताओ में एक बजाज ऑटो भी उत्तर चुकी है।कंपनी जल्द एक ऐसी ऐसी बाइक को पेश करने वाली है जिसमे इंजन तो होगा लेकिन इसे चलाने के लिए पेट्रोल की जॉर्ट नहीं पड़ेगी।कंपनी की ये बाइक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़को पर भी देखि गई है। खबरों के अनुसार जल्द ये भारत में पेश होगी।
दिग्गज टू व्हीलर निर्माता बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब सीएनजी से चलने वाली बाइक को लाने की तैयारी में है।जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अप्रेल से जून 2024 के बीच भारत में पेश कर सकती है।कंपनी ने लॉन्च की तारीख से जुडी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बजाजा की सीएनजी बाइक में क्या होगा खास
बजाज की अपकमिंग सीएनजी बाइक कई आर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है। इस दौरान इसकी फोटोज सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।जानकारी के अनुसार इस बाइक में एक लंबी सीट मौजूद है जिसके निचे सीएनजी टेंक लगाया गया है।सीएनजी भरने में आसानी हो इसलिए फ्यूल के ऊपर रिफिलिंग वॉल्ब दिया गया है।
इमरजेंसी में बाइक को चलाने के लिए एक छोटा पेट्रोल टेंक मौजूद है।बाइक को सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी में वापस वविच किया जा सकता है।इसके लिए एक स्विच भी मिलता है।खबरों के अनुसार यह बाइक दिखने में प्लेटिना जैसी लगती है।इस बाइक में डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर,टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कितना होगा माइलेज और कीमत ??
इस बाइक की माइलेज काफी शानदार होने वाली है।रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज की सीएनजी बाइक एक किलो सीएनजी में लगभग 70-80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।यानि ये बाइक एक पेट्रोल बाइक से करीब दोगुना माइलेज देगी।ऐसा हुआ तो यह बाइक पेट्रोल के मुकाबले चलाने में काफी सस्ती होगी।सेगमेंट में बजाज की सीएनजी बाइक 110-125 सीसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसे 80,000 -85000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश करेगी।