Gold Price Down : सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अब सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आने वाले दिनों में 40 हजार रुपये तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर एक्सपर्ट ने कई बड़े खुलासे किये है। इसको लेकर उन्होंने चार ठोस कारण भी बताएं हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में शानदार तेजी ने लोगों की परेशानी को बढ़ृ़ा दिया था।
वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों (Gold rate fall) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की घटती कीमतों की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उउनके लिए ये सोने की खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने की कीमत क्या रहने वाली है।
सोने की कीमतों में आएगी इतनी गिरावट-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ चार्ट (Tariff Chart) को जारी किया है। तब ही से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। शेयर मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं महंगाई में भी बढ़ौतरी नजर आ रही है। इस दौरान सोने की कीमतों को लेकर भी चर्चाएं छिड़ी हुई है।
भारत में सोने की कीमत (sone ki kemat) 90000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। चांदी की कीमत भी एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में सोने की कीमत आने वाले समय में 38 से 40 फीसदी तक की गिरावट (Gold price update) आने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसकी वजह से सोने की कीमत फिलहाल के हिसाब से लगभग आधी हो जाएगी।
इस वजह से कम हो रहे सोने के रेट-
एक्सपर्ट जॉन मिल्स के मुताबिक सोने की कीमत (sone ke rate) 1820 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकती है। इसका मतलब हैं कि सोने की कीमतों में करीब 38 से 40 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है। अगले महीने ही ये गिरावट देखने को मिल जाएगी। सोने की कीमत (Today gold rate) अगले महीने ही भारत में 50 से 55000 रुपये तक गिर जाएगा, इसकी वजह से लोग सोने की खरीदी कर सकेंगे।
साल 2027 तक ये होंगे सोने के दाम-
साल 2025 से साल 2027 के अंत तक सोने की औसत कीमत (today gold rate) 3170 डॉलर प्रति औंस तक हो सकती है। वहीं पहले 2810 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि सोने की कीमत में बदलाव अमेरिका के टैरिफ चार्ट की वजह से, शेयर मार्केट (shere market) में उतार चढ़ाव की वजह से,
विश्व स्तर पर आर्थिक परिस्थितियों में बदलाव आने की वजह से, केंद्रीय बैंकों की नीति और अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने की वजह से हो सकता है। जब-जब फाइनेंशियल मार्केट में सुधार देखने को मिलता है तब-तब सोने की कीमतों (Gold price in 2027) में गिरावट देखी जाती है।
इस वजह से गिरे सोने के दाम-
मिल्स के मुताबिक सोने की कीमत में गिरावट (Gold price down latest update) एक ओर वजह से आ रही है। ये वजह सोने का खनन बढ़ना है। सप्लाई ज्यादा होना, लेकिन डिमांड कम होना भी रहेगा। सोने का रेट जब ज्यादा होता है तो सोने का खनन और भी ज्यादा होता है। इसके साथ में सोने (Sone ke rate) की सप्लाई में भी इजाफा देखने को मिल जाता है। हालांकि सोना महंगा होने की वजह से सोने की डिमांड में कमी देखने को मिलती है। इस वजह से स्टॉक खत्म करने के लिए सोने की कीमत को गिराना पड़ता है।
सोने की प्रोडक्शन में आया उछाल-
जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक सोने का प्रोडक्शन (Gold production) 9 प्रतिशत तक बढ़ गया है, हालांकि सोने की कीमत की वजह से केंद्रीय बैंक सोने की खरीद कम कर सकता है और पहले से स्टॉक सोने को खपाने के लिए रेट कम कर सकता है। इसके अलावा युद्ध भी सोना (today gold rate) सस्ता होने की ही एक वजह बन सकते हैं। युद्ध होने की वजह से लोग सोना की कम खरीदी करते हैं। स्टॉक के खत्म हो जाने की वजह से सोने की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल रही है।
कुछ एक्सपर्ट्स को ये हैं उम्मीद-
हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि सोने की कीमत (sone ki taza kemat) में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि जिस हिसाब से सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है तो इस हिसाब से ये कह पाना मुश्किल हैं कि सोने की कीमतों (gold rate latest update) में आने वाले समय में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी। उम्मीद लगाई जा रही हैं कि आने दिनों में सोने की कीमत 1 लाख के भी पार जा सकती है।