भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया हैं। BCCI के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जहां 34 खिलाड़ियों को जगह मिली तो वही ग्रेड ए प्लस में चार खिलाड़ी जबकि 6 खिलाड़ियों को ग्रेड ए में रखा गया है। वहीं पांच खिलाड़ियों को बी ग्रेड में और 19 खिलाड़ियों को सी ग्रेड में जगह मिली है। चोट के कारण बाहर चल रहे ऋषभ पंत ने वापसी कराई है तो वहीं ग्रेड बी से ग्रेड ए में प्रमोट हो गए हैं। लेकिन इस बीच बिहार के तीन ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।
ईशान किशन
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है ईशान किशन का। पिछले साल BCCI ने ईशान को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ईशान ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार किया था और मेंटल स्ट्रेस की बात का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे के बाद में टीम में भी शामिल नहीं हुए थे। साल 2023 में हुए रणजी मैच में भी वह झारखंड टीम की तरफ से टीम में शामिल नहीं हुए थे। आईपीएल में पहले मैच के दौरान 106 रनों की पारी को खेलकर दोबारा से टीम में अपने वापसी की दावेदारी को मजबूत किया है । BCCI ने खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में शामिल किया है।
मुकेश कुमार
बिहार के गोपालगंज से आने वाले मुकेश कुमार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए थे। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट वनडे और T20 तीनों ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू दर्ज कराया था। लेकिन मुकेश को टीम इंडिया में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को BCCI ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट की सूची में शामिल किया है।
आकाशदीप
साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट माचो में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने एक के बाद एक तीन विकेट लिए थे । इसी के साथ में सिलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे आकाशदीप टीम इंडिया के लिए काफी कारगर गेंदबाज भी साबित हुए हैं। जिसके बाद BCCI ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में ग्रेड सी में रखा है। बता दे कि इस ग्रेट के खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से हर साल एक करोड रुपए की सैलरी दी जाती है। यह कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम में उनके रोल के आधार पर तय किया जाता है।