Gold Rate :पिछले काफी दिनों से सोने चांदी की कीमतों में लगातार बहुत तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि 2 दिन पहले ही सोने की कीमतों में कुछ जगहों पर गिरावट भी दर्ज की गई थी, जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिली थी। वहीं, सोने की आगामी कीमतों को लेकर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। उनके मुताबिक जल्द ही सोने की कीमतें (Gold Rate) काफी ज्यादा होने वाली है। ऐसे में एक्सपर्ट का यह दवा निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहेगा।
भारत में सोने का विशेष महत्व है। यहां पर हर शुभ अवसर पर सोने की खरीदारी की जाती है। अभी शादियों का भी सीजन चल रहा है। ऐसे में बाजार में सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। इससे सोने की कीमतें भी लगातार आसमान छू रही हैं।
एक लाख को कर गया सोना पार
वैसे भी अक्षय तृतीया से पहले ही सोने की कीमत (Gold Rate) 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर चुकी है। अगर हम साल 2025 की बात करें तो अब तक सोने की कीमतों (Gold Rate) में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है।
4000 डॉलर तक पहुंचेगी कीमत
हाल ही में सोने की कीमतों (Gold Rate) को लेकर यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी ने एक नया दावा पेश किया है। ऐड यार्डेनी का मानना है कि वर्ष 2025 का अंत आते-आते सोने की कीमत 4000 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े तक पहुंच सकती हैं।
अक्षय तृतीया से पहले ही 1 लाख पार हुए दाम
वैसे तो सोने की कीमतें वर्ष 2024 के अंत से ही बढ़ने लगी थी, लेकिन 2025 के अब तक के समय में हमे देखने को मिला है कि सोने की कीमत (Gold Rate) में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कुछ समय पहले विशेषज्ञों ने कहा था कि जल्द ही सोना एक लाख के आंकड़े को पार कर जाएगा।
एक्सपर्ट की कही हुई सच
ठीक वैसा ही हुआ भी है। अक्षर तृतीय से पहले ही देश में सोने की कीमतें एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। वहीं, विशेषज्ञ का मानना है कि अभी बचे हुए साल में सोने की कीमतों (Gold Rate) में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों ने अपना अनुमान जाहिर किया है कि सोने की कीमतें किस हद तक जा सकती हैं।
साल के अंत तक ये होंगे दाम
इस दौरान यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी ने कहा है कि साल 2025 का अंत आते-आते सोने के रेट (Gold Rate) 4000 डॉलर प्रति औंस तक दर्ज किए जा सकते हैं।
वहीं, अगले साल 2026 में सोने की यह कीमत 5000 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े को भी पार कर जाएंगी। एड यार्डेनी का यह दावा अगर सच होता है तो इस साल के अंत तक सोना 1,35,000 रुपये तक पहुंच सकता है।
सोने के दाम 1 लाख 50 हजार को करेंगे पार
वहीं, साल 2026 में सोने की कीमत डेढ़ लाख रुपय के आंकड़े को पार कर सकती हैं। इस दौरान सोने की यह कीमत (Gold Rate) 1,53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना बन जाएगी।
सोने की कीमतों में आई 35% की बढ़ोतरी
अगर हम वैश्विक बाजार में सोने के स्पॉट प्राइस की बात करें तो 20 अप्रैल को यह 1.7 प्रतिशत से ऊपर उठकर 3383.87 डॉलर प्रति औंस तक हो गए थे। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, अमेरिका गोल्ड फ्यूचर्स भी दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 3396.10 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।
अब तक सोना इस साल में करीब 29% का रिटर्न दे चुका है। वहीं, अगर बात पिछले अक्षर तृतीय से अब तक की करें तो सोने की कीमत से 35 प्रतिशत का रिटर्न आया है।
सोने की कीमतें बढ़ने का कारण
विशेषज्ञ एड यार्डेनी का मानना है कि वैश्विक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों (Gold Rate) में काफी ज्यादा तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच में चल रहे ट्रेड वॉर और डॉलर की कमजोर होती स्थिति भी सोने की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार है।
उनका मानना है कि अगर डॉलर में कमजोरी आती है तो बाकी देशों की कैरेंसी में निवेश करने वालों के लिए सोना काफी सस्ता हो गया है। ऐसे में बाजार में सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।
निवेश का अच्छा विकल्प
लोग सोने को निवेश का बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं। एड यार्डेनी ने कहा कि कई देश अब डॉलर को एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में नहीं देखते हैं और इसकी जगह सोने को (Gold Rate) विकल्प मान अपने पास सोना अर्जित कर रहे हैं। जिन देशों के अमेरिका के साथ कमजोर संबंध है, वह इस सूची में सबसे आगे चल रहे हैं।
वहीं, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी काफी ज्यादा सोने की खरीद कर रहे हैं और अपने पास सोना इकट्ठा कर रहे हैं। एड यार्डेनी का मानना है कि यह व्यापार आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा और सोने की बढ़ती कीमतों पर इसका असर पड़ेगा।
यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट का कहना है कि आज के दौर में जो अस्थिरता का माहौल चल रहा है, ऐसे में किसी भी संस्था के पोर्टफोलियो में सोना होना अति आवश्यक है। सोना स्टॉक मार्केट और बॉन्ड मार्केट की चल रही अनिश्चित के बीच में एक मदद का माध्यम है।
गिरावट का भी अनुमान
वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि सोने की कीमतों में जो वर्तमान में उछाल आया है इसमें निकट भविष्य में कुछ गिरावट भी आ सकती है, लेकिन इसके बावजूद सोना (Gold Rate) निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी सारे टैरिफ को 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है । ऐसे में बाजार में कुछ स्थिरता आ सकती है।
भारत को लेकर एड यार्डेनी के विचार
एड यार्डेनी की बात करें तो वह भारत को लेकर काफी आशावादी नजरिया अपनाए हुए हैं। उन्हें लगता है कि भारत में अमेरिकी ट्रेड अच्छे से हो सकता है और भारत व अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी बेहतर स्थिति में हैं। ऐसे में अमेरिकी प्रशासन जल्द ही कोई अच्छा कदम उठाएगा और एक अच्छा समझौता दोनों देशों के बीच हो सकता है।
भारत का मार्केट है स्थिर
उनका कहना है कि विदेशी निवेशक वर्तमान में भारत को एक स्थिर और आशाजनक मार्केट के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में सोना निवेशकों के लिए काफी सुरक्षित और आकर्षित विकल्प बन गया है। अगर अक्षय तृतीया जैसे पावन अवसर पर निवेशक इसका लाभ उठाते हैं तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। आगामी समय में सोने की कीमत डेढ़ लाख रुपये तक जा सकती हैं।