IPL 2025: एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीती रात एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद में इस मुकाबले को जीत सीजन की तीसरी जीत को हासिल किया है। जिसके चलते हैदराबाद अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन वही धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही चेन्नई का IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना भी मिट्टी में मिल गया है।
IPL 2025 में इन तीन टीमों ने प्लेऑफ के लिए ठोक दावा
हैदराबाद से मिली चेन्नई को करारी हार के बाद प्वाइंट्स टेबल का समीकरण भी पूरी तरह से बदल गया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन टीमों ने अपनी दावेदारी को पेश किया है। गुजरात की टीम ने 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दिल्ली कैपिटल 8 में से 6 मैच जीत कर 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि आरसीबी भी कुछ इसी तरीके से 8 मैच खेलकर 6 मैच में जीत और 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद। इन तीनों टीमों का लगभग प्लेऑफ का सफर पूरा हो चुका है।
जानिए बाकी टीमों का हाल
बात अगर प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों की करें तो चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस ने अपना कब्ज़ा जमाया है। टीम ने अभी तक 9 मैच में 5 मुकाबले जीत कर 4 में हार का सामना किया है। जबकि पंजाब की टीम ने 8 में से पांच मुकाबले जीत कर तीन में हार के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। वही लखनऊ की टीम ने 9 मुकाबले में पांच मुकाबले जीत पर चार में हार का सामना करते हुए छठवें नंबर पर अपना अपनी जगह बनाई है। IPL 2025 में सातवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूद है टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं 3 में जीत और पांच में हार के साथ टीम का रन रेट 0.212 है।
IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है यह दो टीमें
बात अगर IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल की करें तो सबसे नीचे सीएसके की टीम है। सीएसके ने 9 मैच में अब तक दो ही मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में चार अंकों के साथ तीन अभी 10 नंबर पर मौजूद है। यही हाल कुछ राजस्थान रॉयल्स का भी है टीम ने अभी तक जो मैच खेले हैं और दो जीत के साथ चार अंक लेकर टीम अभी नंबर पर मौजूद है। हालांकि दोनों ही टीमों का प्लेऑफ में जाने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है। वही हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने की कुछ गुंजाइश बाकी है। अगर हैदराबाद अपने सभी मुकाबले अच्छे रन रेट के साथ जीतती है तो प्लेऑफ का टिकट कटवा सकती है।