वैसे तो सोने की कीमतें वर्ष 2024 के दिसंबर माह से ही बढ़ने लगी थी, लेकिन 2025 में सोने की कीमतों ने कई दफा नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों से आम लोग चिंतित होने लगे थे।
भारत में इस समय शादी का सीजन चल रहा है, लेकिन आम लोगों की पहुंच से सोना काफी दूर हो रहा था। सोने की बढ़ती कीमत चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) में आएगी गिरावट से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
सोना इंटरनेशनल मुद्दा बना
सोने की कीमत आजकल देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। काफी सारे केंद्रीय बैंक सोना अर्जित कर रहे हैं, जिससे सोने की डिमांड बाजार में बढ़ी हुई है।
इस बीच अब कहीं जाकर वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इसका असर घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों पर पड़ा है।
कर दिया नया कीर्तिमान स्थापित
अभी कुछ दिन पहले ही सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। कुछ शहरों में सोने की कीमत 1,00,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी। ऐसे में इस रिकॉर्ड बढ़त के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
सोने में हुई कटौती से लोगों को काफी राहत मिल सकती है। शुक्रवार को अगर हम बात करें तो सोने की कीमतों में लगभग दो फीसदी की कटौती देखने को मिली थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिसकी कुछ संभावनाएं पहले ही बन गई थी।
इस वजह से गिरे सोने के दाम
कुछ सूत्रों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर कुछ समझोता हुआ है, जिसके चलते सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, कुछ खबरों के अनुसार चीन अमेरिका के कुछ प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाने के बारे में विचार कर रहा है।
अगर ऐसा होता है तो निवेशक सोने की बजाय कुछ जोखिम और ज्यादा रिटर्न वाले एस्टेट्स में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। इसका प्रभाव सोने की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।
घरेलू बाजार में गिरे सोने के दाम
काफी दिनों से एक और जहां सोने की कीमत (MCX Gold Rate) लगातार बढ़ रही थी, वहीं अब घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है।
अगर हम एमसीएक्स की बात करें तो इस हफ्ते एमसीएक्स पर सोने की कीमत 4300 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ अब तक की उच्चतम गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते के दौरान सोने की कीमतें 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गई थी। शुक्रवार को सोने के रेट 95 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।
वैश्विक बाजार में भी आई गिरावट
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के रेट (MCX Gold Rate) में कटौती देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सपॉट भाव पर सोने 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3290 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े पर पहुंच गया है। इसके अलावा गोल्ड फ्यूचर में 1.6% की गिरावट के बाद 3299 डॉलर प्रति औंस तक कीमत पहुंची है।
एक सप्ताह में इतने गिरे सोने के दाम
पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में 1.2 फीसदी की कटौती देखने को मिली है। अगर हम 23 अप्रैल को सोने की कीमतों की बात करें तो इस दौरान सोने की कीमतें 3500 डॉलर थी। इस हिसाब से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड कटौती देखने को मिली है। इस दौरान सोने की कीमतों में 5.7 फीसदी की कटौती दर्ज की गई है।
वहीं, इस कैरेक्शन के बाद भी अगर सोने की कीमतों की बात करें तो इस साल में अब तक सोने की कीमत 25% तक बढ़ चुकी हैं।
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से किसी एक्सपर्ट ने कहा है कि जो ट्रेड वोर चल रहा है उसका सोने की कीमतों पर ज्यादा ही असर देखने को मिला है, लेकिन अगर स्थिति स्थिर होती है तो सोने की कीमतों में गिरावट आने की पूरी-पूरी संभावना है।
ऐसे में फिलहाल सोने की कीमतों में कोई भी बड़ी कटौती नहीं देखी जा सकती है। वहीं, अगर टैरिफ को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जाता है तो सोने के रेट (MCX Gold Rate) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
