इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 संस्करण में लगभग आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी फ्रेंचाइजी कहीं ना कहीं आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए मैदान पर पूरा जोर लगाती हुई नजर आ रही है। जहां कुछ टीम के खिलाड़ी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें मैदान पर रन बनांने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा हैं। खराब प्रदर्शन के चलते रोहित पूरी तरह से फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। खबरें तो यह भी तेजी से निकाल कर सामने आ रही है कि रोहित IPL 2025 के इस सीजन के बाद IPL से संन्यास ले सकते हैं।
क्या IPL से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर के इस समय बड़ी तेजी से खबर सामने आ रही है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के मन में सवाल है कि क्या रोहित इस सीजन के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि रोहित ने अभी तक संन्यास को लेकर के कुछ भी नहीं कहा है हालांकि कुछ क्रिकेट जानकारी की माने तो रोहित अभी IPL के और भी सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ रोहित ने 45 गेंद में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।
T20 से ले चुके हैं संन्यास
बता दे कि रोहित शर्मा पहले ही अंतरराष्ट्रीय t20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा विराट कोहली ने एक साथ संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। हालांकि तब ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ रोहित अभी भी इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान है।
इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे टेस्ट सीरीज की कप्तानी
बॉर्डर गावस्कर सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही खराब फार्म में चल रहे हो। लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम अभी भी ए प्लस श्रेणी में रखा गया है। जिसको देख ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित अभी भी आगामी सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।