Bank FD – अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हे तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि इस बैंक की 500 दिन की एफडी पर बंपर ब्याज मिल रहा है। जिसके चलते निवेशक यहां खूब निवेश कर रहे है… ऐसे में आप भी निवेश करने में न करें देरी-
प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो प्रभावी हो चुके हैं। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 120 महीने के टेन्योर पर 3.50% से 7.75% तक ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा, जिससे उनके लिए दरें 4% से 8.25% तक हैं।
बैंक टैक्स सेवर एफडी (Bank Tax Saver FD) पर आकर्षक ब्याज दरें मिल रही हैं। सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% रिटर्न मिल रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज 500 दिन के टेन्योर पर है। 365 दिन से 36 महीनों तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 8% ब्याज मिलता है। 90 दिन के निवेश पर 4.50% ब्याज भी उपलब्ध है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट-
7 दिन से लेकर 14 दिन- 3.50%
15 से 45 दिन- 4%
46 से 90 दिन- 4.50%
91 से 180 दिन- 4.75%
181 से 240 दिन- 5.50%
241 से 364 दिन- 6.05%
365 दिन से 452 दिन- 7.50%
453 दिन से लेकर 499 दिन- 7.50%
500 दिन- 7.75%
501 दिन से लेकर 545 दिन- 7.50%
546 दिन से लेकर 24 दिन- 7.50%
24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने- 7.50%
36 महीने 1 दिन से लेकर 60 महीने 1 दिन- 7.10%
60 महीने 2 दिन से लेकर 120 महीने- 7%
60 महीने टैक्स सेविंग एफडी- 7.10%
सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज घटा-
आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account) की ब्याज दरों में कटौती की है, जो 1 मई 2025 से लागू होगी। 1 लाख रुपये तक के बैलेंस (balance) पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा। 1 लाख से 5 लाख रुपये तक पर पहले 4.50% था, अब यह घटकर 3.50% हो गया है। 5 लाख से 10 लाख रुपये तक पर ब्याज दर 0.50% कम होकर 5% हो गई। वहीं, 10 लाख से 25 लाख रुपये तक पर अब 6.50% ब्याज मिलेगा।
बैंक की जमा ब्याज दरों (bank deposit interest rates) में बदलाव हुआ है। 25 लाख से 3 करोड़ रुपये तक की जमाराशि पर ब्याज दर 7.50% से घटकर 7% हो गई है। 3 करोड़ से 7.5 करोड़ रुपये तक पर 6.50% का रिटर्न (return) मिल रहा है। 7.5 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की राशि पर ब्याज 6.25% है। 50 करोड़ से 200 करोड़ तक पर 6%, 200 से 400 करोड़ पर भी 6%, और 400 से 500 करोड़ पर भी 6% ब्याज मिल रहा है। 500 करोड़ से ऊपर की राशि पर एमआईबीओआर+100 बीपीएस ब्याज दर है।