IMD Rain Alert : उत्तर भारत के राज्या में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। कई जगहों पर रूक रूककर बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग (weather Update) ने अगले दो दिन के लिए इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल –
उत्तर भारत के राज्यों में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीते शुक्रवार को कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है और आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। अब एक बार फिर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
मौसम विभाग (Weather update) ने 9 में तक के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) समेत कई राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बदलेगा मौसम –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में 5 और 6 में को खराब मौसम रहेगा। इस दौरान तेज गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस बीच हल्की बारिश भी हो सकती है। वही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
10 में को बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई अपडेट जारी नहीं किया है। इस दिन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इस हफ्ते दिल्ली का मौसम कूल रहेगा।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम –
वही, उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) की बात करें तो यहां भी मौसम अपना रंग बदल रहा है। राजधानी लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद समेत लगभग 20 से ज्यादा जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग (Weather Update) ने पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वही, पूर्वांचल से पश्चिम में संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार जताया गए हैं।
आईएमडी (IMD weather update) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विश्व एक्टिव हुआ है। इसका प्रभाव कई राज्यों पर देखने को मिलेगा मौसम विभाग का कहना है बारिश का यह सिलसिला 10 मई तक जारी रहेगा। हालांकि, इसके बाद फिर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान में आंधी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट –
राजस्थान का मौसम आज सुबह से ही सुहावना बना हुआ है। राजस्थान (Rajastha Mausam) में सोमवार शुभ है तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ओलावृष्टि हुई है। इस दौरान ब्यावर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मौसम का खास असर दिखाई दिया. सवेरे से ही तेज आंधी और अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अचानक हुई बारिश और तेज ठंडी हवा से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में बारिश, बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग (Mausam update) ने मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में भी आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।