Summer Holidays: पीजीआई (PGI) प्रशासन ने गर्मियों के मौसम को देखते हुए 16 मई से 14 जून 2025 तक छुट्टियों का ऐलान किया है. यह छुट्टियां मुख्य रूप से संस्थान के डॉक्टर्स और फैकल्टी सदस्यों के लिए लागू होंगी. इस दौरान अस्पताल में आधे से ज्यादा डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे. लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.
अस्पताल सेवाएं रहेंगी सामान्य
PGI प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के दौरान मरीजों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी. इमरजेंसी की स्थिति में सभी ड्यूटियां और जरूरी सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी. यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि छुट्टियों के बावजूद अस्पताल की कार्यक्षमता प्रभावित न हो.
छुट्टियों का होगा चरणबद्ध प्रबंधन
प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि छुट्टियों का समय विभाजित किया गया है. जिससे एक ही समय पर सभी डॉक्टर छुट्टी पर न जाएं. पहले हिस्से में 50% से अधिक सीनियर सलाहकार छुट्टी पर रहेंगे. जबकि बाकी स्टाफ सदस्य दूसरे हिस्से में छुट्टी ले सकेंगे. इससे सेवाएं व्यवस्थित रूप से जारी रह सकेंगी.
स्वैच्छिक है छुट्टी लेना, ज़बरदस्ती नहीं
PGI प्रशासन ने कहा है कि जो डॉक्टर या स्टाफ सदस्य छुट्टी नहीं लेना चाहते. वे अपनी ड्यूटी जारी रख सकते हैं. यह पूरी तरह से उनकी व्यक्तिगत इच्छा पर आधारित होगा. सभी विभाग प्रमुखों को छुट्टियों के लिए संतुलित रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी विभाग में कर्मचारियों की कमी न हो.
कांफ्रेंस और अर्जित छुट्टियों पर लगी रोक
PGI ने यह भी आदेश जारी किया है कि कोई भी फैकल्टी सदस्य एक ही हिस्से में गर्मी की छुट्टी लेकर फिर दूसरे हिस्से में LTC, कॉन्फ्रेंस या अर्जित छुट्टी नहीं ले सकेगा. इस निर्णय का उद्देश्य है कि छुट्टियों के साथ-साथ अस्पताल की कार्यप्रणाली निरंतर बनी रहे और किसी भी समय सभी फैकल्टी एक साथ छुट्टी पर न हों.