AC Maintenance Tips: गर्मी बढ़ते ही घरों में AC का इस्तेमाल फिर से शुरू हो गया है. हालांकि कई लोग इस समय एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या से जूझते हैं—AC से कमरे के अंदर पानी टपकना. यह परेशानी सुनने में मामूली लग सकती है. लेकिन समय रहते इसे ठीक न किया जाए तो यह AC की परफॉर्मेंस को भी नुकसान पहुंचा सकती है. आइए जानें इसके मुख्य कारण और उन्हें ठीक करने के उपाय.
गलत इंस्टॉलेशन भी बन सकता है पानी टपकने की वजह
जब AC की इनडोर यूनिट को सही एंगल पर इंस्टॉल नहीं किया जाता, तो ड्रेन वॉटर की निकासी ठीक से नहीं हो पाती. इसके कारण पानी बाहर की बजाय कमरे के अंदर टपकने लगता है. इसलिए इंस्टॉलेशन के समय यह देखना जरूरी है कि:
- यूनिट बिल्कुल स्ट्रेट और लेवल हो.
- ड्रेन पाइप सही दिशा में और अच्छी तरह से फिट हो.
ड्रेन पाइप में ब्लॉकेज या गंदगी
AC से निकलने वाला पानी एक ड्रेन पाइप के जरिए बाहर जाता है. लेकिन अगर इसमें धूल, फंगस या काई जम जाए तो पानी बाहर नहीं निकल पाता और रिसकर कमरे के अंदर गिरने लगता है. इससे बचने के लिए:
- हर 1-2 महीने में ड्रेन पाइप को साफ करें.
- पाइप को पानी के प्रेशर या वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जा सकता है.
गंदा एयर फिल्टर भी हो सकता है जिम्मेदार
जब एयर फिल्टर में धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, तो वह एयर फ्लो को रोक देता है. इससे कूलिंग कॉइल पर बर्फ जम सकती है, जो बाद में पिघलकर पानी बनकर कमरे में गिरता है. इस समस्या से बचने के लिए:
- महीने में दो बार फिल्टर की सफाई करें.
- अगर फिल्टर ज्यादा गंदा है तो नई फिल्टर यूनिट बदलवाएं.
सर्विसिंग की अनदेखी करना पड़ सकता है भारी
AC को रेगुलर सर्विसिंग न देने पर कई तकनीकी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. कॉइल्स में लीकेज, फैन ब्लॉक या इनडोर यूनिट का डैमेज भी पानी टपकने की वजह बन सकता है.
सुझाव यह है कि:
- साल में कम से कम दो बार प्रोफेशनल सर्विसिंग कराएं.
- सर्विसिंग के दौरान फिल्टर, कॉइल और ड्रेन लाइन की जांच जरूर कराएं.
टेक्नीशियन की मदद कब लें?
अगर आप ऊपर बताए गए सभी उपाय करने के बाद भी AC से पानी टपकने की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो यह समय है प्रोफेशनल टेक्नीशियन की मदद लेने का.
कभी-कभी यह समस्या:
- या किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से भी हो सकती है. जिसे केवल एक एक्सपर्ट ही ठीक कर सकता है.
- इंटरनल डैमेज
- लीकेज इन डक्ट